Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस जितने के बाद सना ने इस शख्स को दे दिए अपने 25 लाख, खुद रह गईं खाली हाथ

बिग बॉस जितने के बाद सना ने इस शख्स को दे दिए अपने 25 लाख, खुद रह गईं खाली हाथ

Bigg Boss OTT 3 Winner: बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी सना मकबूल ने अपने नाम कर ली है। 2 अगस्त की रात हुए ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड सुपररस्टार और इस सीजन के होस्ट अनिल कपूर ने उनके नाम का अनाउंसमेंट किया। सना को फिनाले जीतने पर 25 लाख रुपये और ट्रॉफी मिला है। हालंकि […]

सना मकबूल
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2024 12:15:28 IST

Bigg Boss OTT 3 Winner: बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी सना मकबूल ने अपने नाम कर ली है। 2 अगस्त की रात हुए ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड सुपररस्टार और इस सीजन के होस्ट अनिल कपूर ने उनके नाम का अनाउंसमेंट किया। सना को फिनाले जीतने पर 25 लाख रुपये और ट्रॉफी मिला है। हालंकि सना ये पैसे खुद नहीं रखेंगी बल्कि उन्होंने 25 लाख का अमाउंट किसी और को दे दिया है।

अपना पैसा किसे देंगी सना?

शो जीतने के बाद सना ने मीडिया से बात में कहा कि वो 25 लाख रुपये अपनी मां को देंगी। शो की प्राइज मनी से वो अपनी मां को सेटल करेंगी। एक बेटी चाहेगी कि उसका परिवार सेटल हो। मुझे अपनी जिंदगी में सबसे पहले मां को सेटल करना है। शादी के बाद तो मैं घर छोड़कर चली जाऊंगी। मैं चाहती हूं कि मेरे जाने के बाद मेरी मां सिक्योर और हैप्पी लाइफ जिएं।

आगे क्या करेंगी सना?

बोल्ड और बिंदास सना ने ट्रॉफी हासिल करने के बाद अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वो जल्द ही शादी करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि अब देखना है कि शादी का डेट कब निकलता है। जैसे ही निकलेगी हम सबसे पहले फैंस से शेयर करेंगे। मतलब यह तय है कि सना सीधा शादी करने वाली हैं। बताया जा रहा है कि सना मकबूल श्रीकांत बुरेडी संग रिश्ते में हैं। शो में जाने से पहले सना ने अपना बर्थडे उन्हीं के साथ सेलिब्रेट किया था। पार्टी में श्रीकांत सना को किस करते हुए नजर आये थे।

 

Bigg Boss OTT 3 विनर सना मकबूल हिंदू बॉयफ्रेंड से करेंगी शादी, धर्म बदलने का बना लिया मन!