Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Movie Review: जाह्नवी की एक्टिंग ने नहीं दिखाया दम, रिलीज के पहले दिन ही फुस्स हुई उलझ

Movie Review: जाह्नवी की एक्टिंग ने नहीं दिखाया दम, रिलीज के पहले दिन ही फुस्स हुई उलझ

नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ का फर्स्ट डे कलेक्शन भी रहा सिर्फ इतना, नहीं भाई लोगों को एक्ट्रेस की एक्टिंग। जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ पहले दिन ही थिए़टर्स में धड़ाम से लुढ़क गई है, अच्छी एक्टिंग और स्टोरीलाइन के बाद भी दर्शकों को फिल्म समझ नहीं आई। यह फिल्म एक स्पाई थ्रिलर […]

ulajh
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2024 12:41:24 IST

नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ का फर्स्ट डे कलेक्शन भी रहा सिर्फ इतना, नहीं भाई लोगों को एक्ट्रेस की एक्टिंग।

जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ पहले दिन ही थिए़टर्स में धड़ाम से लुढ़क गई है, अच्छी एक्टिंग और स्टोरीलाइन के बाद भी दर्शकों को फिल्म समझ नहीं आई। यह फिल्म एक स्पाई थ्रिलर है जिसको फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। रिलीज के पहले दिन फिल्म 1.10 लाख रुपये ही कमा पाई है।

कैसी रही फिल्म की ओपनिंग

फिल्म उलझ को सुधांशु सरिया ने डायरेक्ट किया है.इस स्पाई थ्रिलर मूवी का रिलीज से पहले काफी बज था मगर  बड़े पर्दे तक पहुंचते-पहुंचते फिल्म फुस्स हो गई थी। शुक्रवार को यह फिल्म अजय देवगन की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ के साथ रिलीज हुई। हालांकि, अजय देवगन की फिल्म को भी दर्शकों का प्यार नहीं मिल पाया है। दोनों ही फिल्म अपनी मेकिंग का खर्चा निकालने के लिए भी तरस रही हैं।

पहले दिन ही पिटी फिल्म

जाह्नवी कपूर की फिल्म दर्शकों को इंप्रेस करने से चूक गई हैं, फिल्म ने पहले दिन कुछ लाखों कि कमाई की हैं। इसी के साथ-साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट चुकी है। फिल्म रिलीज के पहले दिन की कुल कमाई महज 1 लाख 10 हजार है। फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग और आदिल हुसैन भी नजर आएंगे।

Also Read…

कौन हैं बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल के बॉयफ्रेंड, तस्वीरें आई सामने