मुंबई. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को बॉलीवुड के कई एक्टर्स को ब्रेक देने का श्रेय जाता है. ऐसे में खबर आ रही है कि इस बार जो नया चेहरा वे लॉन्च करने वाले हैं वह चेहरा उन्हीं के परिवार के सदस्य का है.
सलमान अपनी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा को लॉन्च करेंगे. आयुष शर्मा और अर्पिता खान की शादी 2014 नवंबर में हुई थी. आयुष काफी टाइम से बॉलीवुड में एंट्री की कोशिश कर रहे थे सलमान के इस फैसले के बाद आखिर में उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है.
इससे पहले भी खबर सामने आई थी कि सलमान अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे टाइगर को भी लांन्च करने वाले है. बता दें कि सूरज पंचोली, अथिया शेट्टी पुलकित सम्राट, जरीन खान, डेजी शाह ऐसे नामों की पूरी लिस्ट है जिनका करियर शुरू करने में सलमान खान ने बड़ी भूमिका रही है.