नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक खत्म होने में अब सिर्फ पांच दिन बचे हैं. आज 10वें दिन 15 भारतीय एथलीट ओलंपिक में अपना दम दिखाने के लिए मैदान में उतरेंगे. जिसमें से आज दो पदक की उम्मीद है. पहला बैडमिंटन में और दूसरा शूटिंग में. वहीं वेटलिफ्टिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली स्टार एथलीट मीराबाई चानू से भी गोल्ड की उम्मीद है. वह पहले ही पेरिस में कदम रख चुकी है.
टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू आखिरकार पेरिस पहुंच गई हैं. चानू पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पदक की अहम उम्मीद हैं. वह 7 अगस्त को महिलाओं की 49 किलोग्राम भारोत्तोलन कॉम्पिटिशन में भाग लेंगी. मीराबाई चानू ने 2016 के रियो ओलंपिक में अपना ओलंपिक डेब्यू किया, जहां वह क्लीन एंड जर्क श्रेणी में सभी तीन प्रयासों में असफल होने के कारण इस प्रतियोगिता को पूरा नहीं कर सकीं. हालांकि, उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीतकर शानदार वापसी की.
मीराबाई चानू को पिछले कुछ वर्षों में चोटें लगी थीं, जिसके कारण वह कई टूर्नामेंटों में भाग नहीं ले सकीं. इसके बावजूद उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में 3 पदक जीते, जिनमें से दो ब्रोंज मेडल थे. साल 2022 में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता. चोट के कारण वह पिछले साल एशियन गेम्स में भी नहीं खेल पाई थीं.
Also read…
केजरीवाल को SC से बड़ा झटका, एल्डरमैन नियुक्त करने में LG को दी स्वतंत्रता