Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हाजीपुर के बाद कटिहार में हुआ बड़ा हादसा, दो बाइक की टक्कर में 4 कांवड़ियों की हुई मौत

हाजीपुर के बाद कटिहार में हुआ बड़ा हादसा, दो बाइक की टक्कर में 4 कांवड़ियों की हुई मौत

हाजिपुर के बाद कटिहार में हुआ बड़ा हादसा, दो बाइक की टक्कर में 4 कांवड़ियों की हुई मौत After Hajipur, a big accident happened in Katihar, 4 Kanwariyas died in the collision between two bikes.

kathihar
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2024 13:47:48 IST

Bihar/कटिहार : बिहार के हाजीपुर में करंट लगने से 9 कांवड़ियों की मौत हो गई है . अब नया मामला कटिहार से सामने आया है .सोमवार सुबह दो बाइक के बीच हुई टक्कर के कारण चार कांवड़ियों की जान चली गई है. बताया जा रहा है कि यह घटना करीब 3 बजे मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर के पास हुई है. दो बाइक पर सवार होकर चार कांवड़िया मनिहारी गंगा घाट पर जल भरने जा रहे थे. इसी दौरान दोनों गाड़ियों के बीच में टक्कर हो गई.

मौके पर ही चारों की मौत

बता दें कि मरने वालों में कटिहार जिले के उदामा रहिका और दो पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं. मृतकों की पहचान कृष्ण राम और सूरज कुमार के रूप में की गई है. ये कटिहार जिले के उदामा रहिका के रहने वाले थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही चारों कांवड़ियों की मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. दो शवों का ही पोस्टमार्टम कटिहार में हुआ.

इससे पहले हाजीपुर में हुआ था हादसा

कटिहार से पहले हाजीपुर में करंट लगने से 9 कांवड़ियों ने अपनी जान गंवा दी. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है. यह घटना रविवार देर रात की है. बता दें कि 11 हजार वोल्ट के तार से डीजे सिस्टम सट गया जिसके वजह से यह हादसा हुआ.आग लगते ही डीजे ट्रॉली धू-धू कर जल गई. यह पूरा मामला हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का है.

ये भी पढ़े : Bihar: हाजीपुर में बड़ा हादसा, DJ में करंट उतरने से 9 कांवड़ियों की मौत