Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फिर लाल कृष्ण आडवाणी की तबियत बिगड़ी, एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती

फिर लाल कृष्ण आडवाणी की तबियत बिगड़ी, एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती

फिर लाल कृष्ण आडवाणी की तबियत बिगड़ी, एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्तीThen Lal Krishna Advani's health deteriorated, admitted to hospital for the second time in a month.

lal krishna Aadvani
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2024 15:57:46 IST

नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीतयत फिर से बिगड़ गई है. उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.अभी उनकी हालत स्थिर है .96 साल की लालकृष्ण आडवाणी फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में हैं।

पिछले महीना भी अस्पताल में हुए थे भर्ती

लालकृष्ण आडवाणी को अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है .जुलाई के पहले हफ्ते में भी आडवाणी को अस्पताल में भर्ती किया गया था और दो दिन तक डॉक्टरों की देखरेख में रखने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी .छुट्टी मिलने के करीब एक महीने बाद वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को मंगलवार को फिर से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सूत्रों के अनुसार 96 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी की हालत स्थिर है.वह अभी निगरानी में हैं. आडवाणी को न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में भर्ती कराया गया है .अस्पताल के एक सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के चलते उनको एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर मुत्र रोग, हृदय रोग और जनरल मेडिसिन सहित तमाम विशेषज्ञ उनकी जांच कर रहे हैं.

लालकृष्ण आडवाणी का राजनीतिक इतिहास

लालकृष्ण आडवाणी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक माने जाते हैं.उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक कैरियर में लोकसभा, राज्यसभा तथा कई मंत्रालयों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं. भारतीय राजनीति में लालकृष्ण आडवाणी का कद काफी ऊंचा है. इसलिए उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया है।