Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bollywood: एक्टर अश्वथ भट्ट के साथ तुर्की में हुई लूटपाट और मारपीट, आलिया भट्ट संग कर चुके काम

Bollywood: एक्टर अश्वथ भट्ट के साथ तुर्की में हुई लूटपाट और मारपीट, आलिया भट्ट संग कर चुके काम

मुंबई: छुट्टिया मानाने विदेश यात्रा पर निकले अभिनेता अश्वथ भट्ट एक दुर्घटना का शिकार हो गए है. तुर्की की यात्रा के दौरान इस्तांबुल के लोकप्रिय पर्यटन स्थल, गालाता टावर के पास कुछ लुटेरों के एक गिरोह ने उन पर हमला कर दिया. हमले के वक़्त उनके साथ मारपीट भी की गई, जिससे उन्हें काफी झटका […]

Alia Bhatt
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2024 19:44:35 IST

मुंबई: छुट्टिया मानाने विदेश यात्रा पर निकले अभिनेता अश्वथ भट्ट एक दुर्घटना का शिकार हो गए है. तुर्की की यात्रा के दौरान इस्तांबुल के लोकप्रिय पर्यटन स्थल, गालाता टावर के पास कुछ लुटेरों के एक गिरोह ने उन पर हमला कर दिया. हमले के वक़्त उनके साथ मारपीट भी की गई, जिससे उन्हें काफी झटका लगा है.

इस्तांबुल में हुई दुर्घटना

अभिनेता अश्वथ भट्ट आलिया भट्ट के साथ ‘राजी’ फिल्म में नज़र आ चुके है. इसके अलावा एक्टर ‘हैदर’, ‘केसरी’, ‘सीता रामम’ और ‘मिशन मजनू’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. इस्तांबुल में हुई गंभीर घटना का खुलासा करते हुए अश्वथ भट्ट ने कहा कि वे इस्तांबुल में छुट्टियां मनाने गए थे और उनके दोस्तों ने उन्हें वहां के जेबकतरों के बारे में पहले ही चेतावनी दी थी. हालांकि, उन्होंने इस चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया था. भट्ट ने आगे बताया कि जब वो इस्तांबुल में घूमने निकले तो गालाता टॉवर की ओर जाते समय यह घटना घटी और कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया.

अश्वथ भट्ट

बैग छीनने की कोशिश

अभिनेता ने कहा, “एक व्यक्ति मेरे पास आया और उसके हाथ में एक चेन थी. मैं इससे पहले की समझ पता कि उसका इरादा क्या है उसने चेन से मेरी पीठ पर जोर से मारा. इसके बाद वहां ओर लोग आ गए और मेरे बैग को छीनने की कोशिश करने लगे.” अश्वथ ने अपनी पूरी ताकत लगा कर हमलावरों से मुकाबला किया, लेकिन तब एक टैक्सी आई और हमलावर मौके से फरार हो गए.

Ashwath Bhatt

FIR दर्ज

अश्वथ भट्ट ने स्थानीय पुलिस को घटना की रिपोर्ट कर दी है. वहीं एक्टर ने घटना को लेकर कहा कि आमतौर पर लोग ऐसी घटनाओं की सूचना पुलिस को नहीं देते, जिससे पर्यटन स्थलों पर अपराध बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे मिस्र और यूरोप के कई देशों की यात्रा कर चुके हैं, लेकिन उनके साथ ऐसा पहली बार हुआ है, जिससे वे काफी हैरान हैं।

ये भी पढ़ें: Madhuri Dixit Film: माधुरी दीक्षित के डबल मीनिंग गानों पर उठे सवाल, … लेकिन फिल्म ने मचाया धमाल, कमाये करोड़ो