Inkhabar

Earthquake in Japan: भूकंप के झटकों से हिला जापान, 7.1 मापी गई तीव्रता

नई दिल्ली: जापान में भूकंप के झटके ने आज यानी गुरुवार को लोगों को डरा कर रख दिया. भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है.

earthquake in japan
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2024 14:47:44 IST

नई दिल्ली: जापान में भूकंप के झटके ने आज यानी गुरुवार को लोगों को डरा कर रख दिया. भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है. भूकंप का एहसास होने के साथ डरे सहमे लोग घरों से निकलकर खुले मैदान में आ गए. वहीं जापान सरकार की तरफ से भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.

हालांकि देश में किसी बड़ी क्षति की खबर अभी तक सामने नहीं आई है. वहीं भूकंप के साथ ही जापानी अधिकारियों ने क्यूशू और शिकोकू के पश्चिमी द्वीपों के प्रशांत तट के लिए एक मीटर ऊंची सुनामी लहरें उठने की चेतावनी जारी की है. भूकंप के बाद क्यूशू के मियाजाकी प्रान्त में 20 सेंटीमीटर ऊंची लहरें उठते हुए देखी गईं.

पीरियड्स ने चानू को हराया…मेडल न जीतने पर छलका मीराबाई का दर्द, मांगी देश से माफ़ी