Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अरशद के गोल्ड जीतने पर शहबाज ने किया ऐसा घटिया काम… पाकिस्तानी बोले- हमारे PM पर लानत है!

अरशद के गोल्ड जीतने पर शहबाज ने किया ऐसा घटिया काम… पाकिस्तानी बोले- हमारे PM पर लानत है!

नई दिल्ली: पाकिस्तान में इस वक्त सबसे चर्चित नाम कोई है तो वो अरशद नदीम है. पेरिस ओलंपिक-2024 में गोल्ड जीतकर नदीम ने इतिहास रच दिया है. वे ना सिर्फ एथलेटिक्स में गोल्ड जीतने वाले पहले पाकिस्तानी हैं, बल्कि अरशद ओलंपिक के इतिहास में सबसे ज्यादा यानी 92.7 मीटर का थ्रो फेंकने वाले खिलाड़ी भी […]

Arshad Nadeem-Shahbaz Sharif
inkhbar News
  • Last Updated: August 9, 2024 19:14:42 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान में इस वक्त सबसे चर्चित नाम कोई है तो वो अरशद नदीम है. पेरिस ओलंपिक-2024 में गोल्ड जीतकर नदीम ने इतिहास रच दिया है. वे ना सिर्फ एथलेटिक्स में गोल्ड जीतने वाले पहले पाकिस्तानी हैं, बल्कि अरशद ओलंपिक के इतिहास में सबसे ज्यादा यानी 92.7 मीटर का थ्रो फेंकने वाले खिलाड़ी भी हैं. उनकी इस उपलब्धि पर पड़ोसी देश पाकिस्तान में जश्न मनाया जा रहा है.

एक आम पाकिस्तानी से लेकर क्रिकेटर, फिल्म स्टार्स और पॉलिटिशयन सब नदीम को बधाई दे रहे हैं. इस बीच अरशद के गोल्ड जीतने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद पाकिस्तानी लोग आग बबूला हो गए हैं. उन्होंने शहबाज की जमकर आलोचना की है.

वायरल वीडियो में क्या है

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को टीवी पर अरशद नदीम का खेल देखते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में शहबाज के साथ एक और शख्स बैठा है. इस बीच जब नदीम गोल्ड जीतते हैं तब शहबाज तो खुशी में झूम उठते हैं, लेकिन उनके साथ खड़ा शख्स कुछ कहने लगता है. वह कहता है कि सर सब आपकी वजह से हुआ है. ये आपका विजन है, आपने उसे मौका दिया है.

बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तानी लोग अपने प्रधानमंत्री को जमकर लताड़ रहे हैं. वे इसे ड्रामेबाजी करार दे रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि पीएम शहबाज अब शो बाज हो गए हैं. वहीं कुछ तो शहबाज की आलोचना करते हुए यहां तक कह रहे हैं कि जिस खिलाड़ी ने अपने दम पर मुकाम हासिल किया, उसकी सफलता का श्रेय लेने के लिए प्रधानमंत्री घटिया हरकत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम का भारत से है खास नाता, इस राज्य में रहते थे उनके पूर्वज