Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी ने ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल विजेता अमन सहरावत से की दिल छूने वाली बात

पीएम मोदी ने ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल विजेता अमन सहरावत से की दिल छूने वाली बात

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने पुरुषों की 75 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ी को फोन लगाया और उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, “अमन, आपने देश का नाम ऊंचा किया है। आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए […]

PM Modi and Aman Shehrawat
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2024 20:10:06 IST

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने पुरुषों की 75 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ी को फोन लगाया और उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, “अमन, आपने देश का नाम ऊंचा किया है। आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।”

ब्रॉन्ज मेडल झटका

21 वर्षीय अमन सहरावत ने प्यूर्टो रिको के डारियान टोई क्रूज को 13-5 के अंतर से हराकर भारत के लिए छठा पदक जीता। हालांकि वह इस इवेंट में गोल्ड मेडल के लिए अच्छे दावेदार थे, लेकिन सेमीफाइनल में जापान के पहलवान से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद, उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल झटका।

ब्रॉन्ज मेडल अमन सहरावत

आप गोल्ड मेडल जरूर जीतेंगे

इस बीच पीएम मोदी ने अमन से बातचीत के दौरान कहा कि “आपको बहुत बहुत बधाई और भविष्य के लिए भी आपको अनेक शुभकामनाएं। आपने अपने नाम के अनुसार सारे देश के मन को भर दिया है”। इस पर अमन ने कहा कि देश वासियों के आशीर्वाद के ज़रिए ही यह संभव हो पाया। प्रधानमंत्री आगे कहते है “बहुत कम खिलाड़ी होते हैं जो छत्रसाल स्टेडियम को अपना घर बना लें और आपने उसे घर बनाकर अपने आप को पूरा खपा दिया। मैं मानता हूँ आपका जीवन देशवासियों के लिए प्रेरणा की तरह है”। पीएम ने कहा “आप सबसे छोटी उम्र के खिलाड़ी होंगे जो इस उपलब्धि के साथ घर लौट रहे हैं। आपके पास अभी लंबा समय है और मुझे विश्वास है कि आप 2028 के ओलंपिक में गोल्ड मेडल जरूर जीतेंगे।”

मां-बाप खोने के बाद भी..

अमन ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा, “मैं 2028 में गोल्ड लेकर आऊंगा और इसके लिए पूरी मेहनत करूंगा।” इस पर पीएम मोदी ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है आप सफल होने वाले है। आपने जीवन में भी बहुत संघर्ष किया, मां – बाप खोने के बाद भी आप कर्तव्य पथ पर डटे रहे. बहुत ही प्रेरक जीवन है आपका। आप लोग दिन रात मेहनत करते है तब जा कर यहां पहुंचते हो। आप गोल्ड हो, सिल्वर हो या ब्रॉन्ज़ उस चिंता को छोड़ दीजिए। आपने देश को बहुत दिया है और हर कोई सीना तान करके अपन का नाम ले रहा है”। वहीं पीएम मोदी ने बातचीत को ख़त्म करते हुए कहा, “आपने देशवासियों का दिल जीत लिया है और मुझे आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा”।

यह भी पढ़ें: विनेश फोगाट को मेडल मिलेगा या नहीं, आज होगा फैसला