Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इस्कॉन मंदिर तोड़फोड़ पर आगबबूला हुए लोग, iTV सर्वे में बोले हिंदुओं को लाये मोदी सरकार

इस्कॉन मंदिर तोड़फोड़ पर आगबबूला हुए लोग, iTV सर्वे में बोले हिंदुओं को लाये मोदी सरकार

नई दिल्ली: बांग्लादेश के दंगे अब हिंदू मंदिरों तक आ पहुंचे हैं. तख्तापलट के बाद प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर सहित कई मंदिरों में तोड़फोड़ व आगजनी की.

ISKCON temple mob attacks
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2024 21:57:04 IST

नई दिल्ली: बांग्लादेश के दंगे अब हिंदू मंदिरों तक आ पहुंचे हैं. तख्तापलट के बाद प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर सहित कई मंदिरों में तोड़फोड़ व आगजनी की. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और उनके देश से निकलने के बाद चारों तरफ अशांति और डर का माहौल है. बांग्लादेश में रिलिजियस माइनॉरिटी के लिए स्थिति काफी अनिश्चित हो गई है. इसी मुद्दे पर iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए, पढ़िए लोगों ने क्या दिये जवाब.

Q. इस्कॉन ने एक वक़्त में बांग्लादेशियों की बड़ी मदद की, अब इस्कॉन के मंदिर पर हमला हुआ, आपकी राय

एहसान फरामोश हैं बांग्लादेशी- 44.00%
कट्टर जमात का नफरती एजेंडा- 19.00%
इस्कॉन को बांग्लादेश छोड़ना चाहिए- 28.00%
कह नहीं सकते- 9.00%

Q. बांग्लादेश में हिन्दुओं और हिन्दू मंदिरों पर हमले की घटना पर भारत सरकार को क्या कदम उठाना चाहिए?

अंतरिम सरकार से बातचीत- 29.00%
बांग्लादेशी सेना को अल्टीमेटम- 13.00%
बांग्लादेश में सैन्य ऑपरेशन- 22.00%
मंदिरों पर रक्षा समिति की तैनाती- 29.00%
कह नहीं सकते- 7.00%

Q. क्या बांग्लादेश में हिन्दू विरोध का एजेंडा पाक-चीन की शह पर चलाया जा रहा है?

हाँ- 74.00%
नहीं- 17.00%
कह नहीं सकते- 9.00%

Q. क्या बांग्लादेश में प्रताड़ित हिन्दुओं को भारत में शरण देने के लिए मोदी सरकार को बड़ा ऑपरेशन चलाना चाहिए?

हाँ- 81.00%
नहीं- 18.00%
कह नहीं सकते- 1.00%

जगदीप धनखड़ को हटाने की तैयारी में जुटा विपक्ष, 87 सांसदों ने किया हस्ताक्षर