Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मछली मारने के जाल में फंसा अजगर, लोगों बीच फैली दहशत, रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंचकर बचाई जान, वीडियो वायरल..

मछली मारने के जाल में फंसा अजगर, लोगों बीच फैली दहशत, रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंचकर बचाई जान, वीडियो वायरल..

नई दिल्ली: आपने कई बार मछली पकड़ते हुए कई लोगों को देख ही होगा. कभी आपको भी शौक हुआ होगा कि काश हम भी जाल फेंककर मछली को पकड़ते. वहीं इस बार भी इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मछली पकड़ने के जाल में सात फीट का अजगर सांप फस गया. जिसके […]

Python trapped in fishing net
inkhbar News
  • Last Updated: August 11, 2024 15:09:28 IST

नई दिल्ली: आपने कई बार मछली पकड़ते हुए कई लोगों को देख ही होगा. कभी आपको भी शौक हुआ होगा कि काश हम भी जाल फेंककर मछली को पकड़ते. वहीं इस बार भी इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मछली पकड़ने के जाल में सात फीट का अजगर सांप फस गया. जिसके बाद वन्यजीव की टीम को बुलाया गया.

 

पेट फुला हुआ था

 

बता दें कि ये अजगर का पेट फुला हुआ था, कुछ खाने के बाद ही जाल में फस जाता है. वहीं लोगों ने इसकी जानकारी फ़ॉरेस्ट के कर्मचारियों को बताया और उन्होंने वन्यजीव की टीम को इस पूरी घटाना की जानकारी दी. वहीं जब टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे तो देखा कि अजगर बुरी तरह से जाल में फंसा हुआ था. हालांकि रेस्क्यू की टीम ये चाहते थे कि अजगर को किसी भी तरह का नुकसान ना हो, इसलिए वो उसके मुंह को एक पाइप में डाल देते है.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Giri (@ajay_v_giri)

 

जंगल में छोडा

 

इसके बाद वो अजगर को उठाकर बाहर लेकर आते है और उसका जाल कैंची से काट देते है. उसके बाद अजगर को जंगल की तरफ छोड़ दिया जाता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अगुंबे रेनफॉरेस्ट रिसर्च स्टेशन के फील्ड डायरेक्टर अजय गिरी के अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो देखने के बाद यूजर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा है कि बहुत अच्छा, प्रकृति आपको आशीर्वाद देगी. दुसरे ने लिखा है कि बहुत अच्छा काम किया.

 

 

ये भी पढ़ें: गर्म तेल में तल रहा था समोसा, फिर उसमें डाला हाथ, चेहरे पर भी लगाया तेल को, वीडियो देखकर दहल गए लोग…