Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • नागा चैतन्य ने सामंथा के प्रपोज़ वाले दिन ही क्यों की शोभिता धुलिपाला से सगाई?

नागा चैतन्य ने सामंथा के प्रपोज़ वाले दिन ही क्यों की शोभिता धुलिपाला से सगाई?

नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। साल 2021 में नागा चैतन्य से तलाक के बाद, अब नागा ने शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। वहीं हैरानी की बात यह है कि नागा चैतन्य ने जिस दिन सामंथा […]

Samantha and naga Chaithanya
inkhbar News
  • Last Updated: August 12, 2024 18:37:05 IST

नई दिल्ली: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। साल 2021 में नागा चैतन्य से तलाक के बाद, अब नागा ने शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। वहीं हैरानी की बात यह है कि नागा चैतन्य ने जिस दिन सामंथा को प्रपोज़ किया था, उसी दिन नागा ने शोभिता से सगाई की है. इसके बाद सामंथा के फैंस शोभित को घर तोड़ने वाली का टैग देने लगे हैं और उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.

सामंथा पर लगे आरोप

सामंथा और नागा चैतन्य की जोड़ी कभी फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक थी, लेकिन 2021 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तलाक के समय सामंथा पर आरोप लगे थे कि नागा ने उन्हें एलिमनी के रूप में 200 करोड़ रुपये ऑफर किए थे, जिसे सामंथा ने ठुकरा दिया। वहीं करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में जब सामंथा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन अफवाहों को नक्कार दिया। सामंथा ने मजाक में कहा, “मैंने गुजारा भत्ता के रूप में 250 करोड़ रुपये लिए हैं। मैं हर सुबह इनकम टैक्स अधिकारियों का इंतजार करती थी, ताकि उन्हें दिखा सकूं कि ऐसा कुछ नहीं है।”

Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya engagement ceremony

बच्चे की थी प्लानिंग

जानकारी के मुताबिक, सामंथा और नागा के तलाक से छह महीने पहले ही सामंथा ने अपने बच्चे के लिए प्लानिंग कर ली थी। वह अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करने के लिए कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक भी लेना चाहती थीं। इस सिलसिले में सामंथा ने कई इंटरव्यू में ने बताया कि उन्होंने अपने आने वाले बच्चे के लिए डेट तक तय कर ली थी, लेकिन इसके बाद दोनों का तलाक हो गया। अब जब नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई की खबर सामने आई है, तो सामंथा के फैंस नागा को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।

Nagarjuna once said this about his future Daughter in Law, Sobhita
byu/Significant-Neat-142 inBollyBlindsNGossip

नागार्जुन ने शोभिता को बताया हॉट

फैंस का मानना है कि नागा ने सामंथा को धोखा दिया है। सोशल मीडिया पर नागा और शोभिता की सगाई की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कपल इस साल शादी कर सकता है, हालांकि फिलहाल इस बात पर कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं. इसी बीच साउथ के सुपरस्टर साउथ एक्टर अक्किनेनी नागार्जुन एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी देखी जा रही है। वीडियो में एक्टर नागार्जुन होने वाली बहू शोभिता धूलिपाला हॉट बताते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो के बाद यूजर्स कमेंट कर उनकी इस बात पर आलोचना कर रहे है.

यह भी पढ़ें: तलाक के अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन का फूटा गुस्सा ,कहा मैं शादीशुदा …