Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: पटना में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

बिहार: पटना में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पटना: राजधानी पटना में BPSC TRE 3 के शिक्षक अभ्यर्थियों ने वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच जमकर नोक झोंक हुई, जिसमें पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज कर दिया, जिसमें कई घायल हो गए.

teacher exam
inkhbar News
  • Last Updated: August 12, 2024 19:04:09 IST

पटना: राजधानी पटना में BPSC TRE 3 के शिक्षक अभ्यर्थियों ने वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच जमकर नोक झोंक हुई, जिसमें पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज कर दिया, जिसमें कई घायल हो गए. वहीं प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे दिलीप कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया तो इससे प्रदर्शनकारी और ज्यादा भड़क गए. शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने सड़क पर जमकर बवाल किया.

BPSC की तैयारी कर रहे TRE 3 के शिक्षक अभ्यर्थियों ने पहले से ही वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग को लेकर सरकार को आंदोलन की चेतावनी दे रखी थी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों से शिक्षक अभ्यर्थी आज यानी सोमवार को पटना पहुंच गए और BPSC कार्यालय के पास सैकड़ो की संख्या में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी जमा हो गए और जुलूस के मकसद से BPSC की तरफ बढ़ने लगे. शिक्षकों के ऐलान की वजह से पुलिस पहले से ही तैनात थी.

जब पुलिस ने सचिवालय के पास उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोेनों के बीच नोक झोंक शुरू हो गई. इस दौरान शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी पीछे हटने को तैयार नहीं थे. वे BPSC कार्यालय को घेराव चाहते थे. पुलिस के रोकने पर जब उनकी बात नहीं मानी तो सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस वालों ने प्रदर्शन कर रहे शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिससे कई प्रदर्शनकारियों को चोट आई.

पेरिस ओलिंपिक पदक विजेता शूटर सरबजोत ने ठुकरा दी इतनी बड़ी सरकारी नौकरी, जानिए क्या रही वजह?