Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • विनेश फोगाट के मामले में CAS का फैसला टला, 16 अगस्त को होगा बड़ा ऐलान

विनेश फोगाट के मामले में CAS का फैसला टला, 16 अगस्त को होगा बड़ा ऐलान

विनेश फोगाट के मामले में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने अपना फैसला टाल दिया है। अब इस मामले का अंतिम निर्णय

Vinesh Phogat
inkhbar News
  • Last Updated: August 13, 2024 21:40:40 IST

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट का सपना टूट गया, जब उन्हें 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल गोल्ड मेडल मैच से ठीक पहले अयोग्य करार दिया गया। वजह थी उनके वजन का तय सीमा से 100 ग्राम अधिक होना। इस फैसले के बाद जहां भारतीय ओलंपिक संघ ने कड़ी आपत्ति जताई, वहीं विनेश फोगाट भी बेहद निराश हो गईं। उन्होंने इस फैसले के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील की थी कि उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल दिया जाए।

CAS का फैसला टला, 16 अगस्त को आएगा निर्णय

आज विनेश फोगाट के मामले में CAS का फैसला आना था, लेकिन अब यह फैसला 16 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है। विनेश के मामले पर अब 16 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे निर्णय सुनाया जाएगा। इस फैसले का इंतजार न सिर्फ विनेश बल्कि पूरे देश को है।

विनेश ने किया संन्यास का ऐलान

डिसक्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने मुकाबले से पहले अपना वजन कम करने के लिए जॉगिंग, साइकलिंग करने के साथ अपने बाल,नाखून तक काटे दिए थे, लेकिन फिर भी वह 100 ग्राम अधिक वजन की वजह से चूक गईं।

विनेश फोगाट ने अपने करियर में कॉमनवेल्थ से लेकर एशियन गेम्स तक में पदक जीते हैं। उन्हें 2016 में अर्जुन पुरस्कार और 2020 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया था। लेकिन पेरिस ओलंपिक में आई इस निराशा ने उनके करियर को एक नए मोड़ पर ला खड़ा किया है। अब सबकी निगाहें 16 अगस्त पर टिकी हैं, जब CAS का फैसला आएगा।

 

ये भी पढ़ें: Pramod Bhagat: पैरालंपिक 2024 से पहले भारत को बड़ा झटका, गोल्ड मेडलिस्ट प्रमोद भगत को किया सस्पेंड