Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • 81 के उम्र में पूर्व आईपीएस को चढ़ी जवानी, अपने से आधी उम्र की महिला से रचाई शादी

81 के उम्र में पूर्व आईपीएस को चढ़ी जवानी, अपने से आधी उम्र की महिला से रचाई शादी

लखनऊ: यूपी से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे पढ़ने के बाद आप दंग रह जाएंगे. जी हां… यूपी के पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी ने 81 साल की उम्र में शादी रचा ली है. दरअसल, उन्होंने लखीमपुर खीरी की रहने वाली 41 साल की महिला से शादी की है. उन्होंने अपनी शादी की […]

IPS Looked youthful at the age of 81 married a 41 year old woman
inkhbar News
  • Last Updated: August 14, 2024 06:54:11 IST

लखनऊ: यूपी से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे पढ़ने के बाद आप दंग रह जाएंगे. जी हां… यूपी के पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी ने 81 साल की उम्र में शादी रचा ली है. दरअसल, उन्होंने लखीमपुर खीरी की रहने वाली 41 साल की महिला से शादी की है. उन्होंने अपनी शादी की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

 

आंगनवाड़ी  वर्कर 

 

बता दें कि पूर्व आईपीएस ने जिस महिला से शादी की है वो आंगनवाड़ी वर्कर है. साल 2022 में जब पहली पत्नी की मौत हो गई, तब एसआर दारापुरी अपने घर में अकेले पड़ गए थे. जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया कि उन्हें दूसरी शादी करनी चाहिए. हालांकि एक बात और जानकर हैरानी होगी कि दारापुरी को पहली पत्नी से दो बेटे वैध दारापुरी और राहुल दारापुरी हैं.  बेटे के अलावा उनकी एक बेटी भी है, जिनकी वो शादी कर चुके हैं. दारापुरी ने अपनी शादी को लेकर सफाई भी दी है कि उन्हें पर्किसंस की दिक्कत है और दोनों बेटे बाहर रहते हैं इसलिए ये फैसला लेना पड़.

 

गिरफ्तार किया गया था

 

पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी लखनऊ के इंदिरानगर में रहते हैं. भारत सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन कानून के बाद लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला था. जिसके बाद उन्होंने लोगों को उकसाया था और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. इस घटनाक्रम के बाद प्रियंका गांधी दारापुरी के परिवारवालों से मिलने गई थी. दारापुरी साल 2014 में लोकसभा चुनाव भी लड़ा था.

 

 

ये भी पढ़ें: ये लो पीएम मोदी का चला जादू, हिंदुओं पर हमला करने वालों को मिलेगी सजा, फिर से बनेगी मंदिर…