Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पति को था कैंसर, साली के ससुर ने इलाज के लिए बुलाया, फिर किया उसके साथ ऐसा कांड…

पति को था कैंसर, साली के ससुर ने इलाज के लिए बुलाया, फिर किया उसके साथ ऐसा कांड…

चोरों ने अयोध्या को भी नहीं छोड़ा, रामपथ-भक्तिपथ से 50 लाख की लाइटें हुई चोरी देखे विडियो Husband had cancer, sister-in-law's father-in-law called for treatment, then did such a scandal with her...

cancer paitent
inkhbar News
  • Last Updated: August 14, 2024 14:24:29 IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के  हाथरस से अलीगढ़ एक दंपति पहुंचा. पति को कैंसर की बीमारी थी. मरीज के साली के ससुर ने इलाज के लिए अलीगढ़ बुलाया था,लेकिन इलाज में मदद करने के बजाय साली के ससुर ने ऐसा कांड किया कि दंपति अब थाने के चक्कर काट रहा है. साली का ससुर पीड़ित परिवार का पैसों से भरा बैग लेकर भाग गया.

साली का ससुर पैसा लेकर भागा

रिश्तेदार यह पैसा अपने इलाज के लिए लेकर आया था. फिलहाल पुलिस आरोपी की तालाश में जुटी है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएंगा. जानकारी के अनुसार हाथरस गांव के सिताहरी निवासी नीरज शर्मा कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं.उनके रिश्तेदार ने उन्हें अलीगढ़ में अच्छे डॉक्टर से दिखाने के लिए बुलाया था. रिश्तेदार के कहने पर वह पत्नी भूरी और भतीजे सौरभ के साथ गाड़ी लेकर मसूदाबाद चौराहे पर आ गए. वही पर रिश्तेदार भी मौजूद था

10 लाख रुपये और मोबाइल चुराया

दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई .बातचीत के दौरान पैसा के बारे में पूछा तब जवाब में महिला ने कहा कि वह इलाज कराने के लिए पैसा लेकर आए हैं. पैसा बैग में रखा हुआ है .कुछ ही देर में आरोपी रिश्तेदार गाड़ी में रखा पैसों से भरा बैग लेकर गूलर रोड की तरफ भाग गया.महिला के शोर मचाने पर भतीजे सौरभ ने आरोपी का पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं लगा. पुलिस मौके पर पहुंच गई.पीड़ित भतीजे ने आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.

ये भी पढ़े : डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 21 दिन के फरलो पर फिर आया बाहर, चुनावी समीकरण बनाएगा!