Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हराकर दिखाओ राजनीति छोड़ दूंगा… अयोध्या सांसद अवधेश का CM योगी को सीधा चैलेंज

हराकर दिखाओ राजनीति छोड़ दूंगा… अयोध्या सांसद अवधेश का CM योगी को सीधा चैलेंज

लखनऊ: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच अयोध्या (फैजाबाद) सीट से सांसद और वरिष्ठ सपा नेता अवधेश प्रसाद ने बीजेपी […]

Avadhesh Prasad-CM Yogi
inkhbar News
  • Last Updated: August 14, 2024 19:20:24 IST

लखनऊ: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच अयोध्या (फैजाबाद) सीट से सांसद और वरिष्ठ सपा नेता अवधेश प्रसाद ने बीजेपी और सीएम योगी को बड़ा चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा है कि उपचुनाव में तो सपा की जीत तय है. लेकिन हम 2027 का विधानसभा चुनाव भी जीत रहे हैं. बीजेपी वाले हमें हराकर दिखा दें मैं राजनीत छोड़ दूंगा.

सांसद अवधेश प्रसाद ने क्या कहा?

अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा की तरह 2027 का विधानसभा चुनाव भी समाजवादी पार्टी जीतकर यूपी में सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी इस बार विधानसभा चुनाव में 50 से ज्यादा सीटें नहीं जीतेगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.

मिल्कीपुर सीट के प्रभारी हैं अवधेश

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट, जहां पर कुछ दिनों बाद उपचुनाव होना है वो सपा सांसद अवधेश प्रसाद का गढ़ है. अवधेश को सपा ने इस सीट का प्रभारी बनाया है. वे यहां से कई बार विधायक रह चुके हैं. 2012 में इस सीट से जीतकर अवधेश राज्य की सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे. हालांकि, 2017 के चुनाव में उन्हें हार झेलनी पड़ी. बीजेपी के गोरखनाथ बाबा ने उन्हें मात दी थी. लेकिन इसके बाद 2022 में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और अपनी सीट फिर से जीत ली. इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से वे सांसद बने.

यह भी पढ़ें-

संसद में राहुल-अखिलेश से अकेले भिड़े अनुराग ठाकुर, दोनों को गजब धोया, Video