Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राष्ट्रपति भवन से लेकर अटारी-वाघा बॉर्डर तक…स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इमारतें तिरंगी रोशनी से जगमगा उठी

राष्ट्रपति भवन से लेकर अटारी-वाघा बॉर्डर तक…स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इमारतें तिरंगी रोशनी से जगमगा उठी

राष्ट्रपति भवन से लेकर अटारी-वाघा बॉर्डर तक...स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इमारतें तिरंगी रोशनी से जगमगा उठीं From Rashtrapati Bhavan to Attari-Wagah Border...buildings lit up with tricolor lights on the occasion of Independence Day.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 15, 2024 00:16:53 IST

नई दिल्ली: भारत अपनी 78वीं आजादी का जश्न मना रहा है. हर साल की तरह इस साल भी देश में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस से पहले ही देश तिरंगे के रंग में रंग गया है. देश के कोने-कोने में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां चल रही हैं. इस खास मौके पर देश के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों और इमारतों को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया है. यह नजारा न सिर्फ दर्शकों के दिलों को गर्व से भर रहा है, बल्कि यह हमारे देश की एकता और अखंडता का भी प्रतीक है. स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा बॉर्डर तिरंगे के रंग में जगमगा उठा. यहां हर शाम आयोजित होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी लोगों के दिलों में देशभक्ति की लहर पैदा कर देती है।

तिरंगे के रंगों से सजाया

हर साल 15 अगस्त का दिन भारत के लिए बेहद खास दिन होता है, क्योंकि इसी दिन हमें ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी. इस स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, देश भर में प्रमुख स्थानों को तिरंगे के रंगों से कैसे सजाया जा रहा है, राष्ट्रपति भवन से लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक, ये प्रमुख स्थान राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में चमक रहे है. भारतीय गणतंत्र का प्रतीक दिल्ली का राष्ट्रपति भवन स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगे की रोशनी में जगमगा उठा. तिरंगे की रोशनी का नजारा इतना खूबसूरत था कि इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.

दिल्ली का इंडिया गेट

दिल्ली के पुराने संसद भवन को तिरंगी रोशनी से सजाया गया. भारतीय लोकतंत्र की नींव रखने वाली यह इमारत तिरंगे की रोशनी में और भी भव्य लग रही थी. 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश की प्रमुख इमारतों को तिरंगी रोशनी से रोशन किया गया. इसी कड़ी में दिल्ली का इंडिया गेट तिरंगे की रोशनी में जगमगा उठा है. इस ऐतिहासिक स्थान पर तिरंगे की रोशनी ने न केवल दिल्ली के लोगों बल्कि पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया।

Also read….

क्रिकेटर शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान का जागा इस्लाम, BJP नेता से भिड़ी खुलेआम