Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डेंगू का खात्मा जल्द, वैक्सीन के फाइनल ट्रायल ने बढ़ाई उम्मीदें, क्या अब नहीं होगी मौत?

डेंगू का खात्मा जल्द, वैक्सीन के फाइनल ट्रायल ने बढ़ाई उम्मीदें, क्या अब नहीं होगी मौत?

भारत में डेंगू हर साल हजारों लोगों को अपनी चपेट में लेता है, जिससे कई बार मौतें भी होती हैं। लेकिन अब राहत की खबर आ रही है कि डेंगू

डेंगू वैक्सीन के फेज-3 ट्रायल की शुरुआत Dengue Vaccine
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2024 05:59:23 IST

नई दिल्ली: भारत में डेंगू हर साल हजारों लोगों को अपनी चपेट में लेता है, जिससे कई बार मौतें भी होती हैं। लेकिन अब राहत की खबर आ रही है कि डेंगू की वैक्सीन जल्द ही बाजार में आ सकती है। आईसीएमआर और पैनेसिया बायोटेक ने मिलकर डेंगू वैक्सीन के लिए तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल शुरू कर दिया है। इस ट्रायल का पहला टीका पंडित भगवान शर्मा मेडिकल साइंसेज में एक व्यक्ति को दिया गया है, और अब 18 राज्यों में 10,000 लोगों पर इसका ट्रायल किया जाएगा।

वैक्सीन ट्रायल के तीसरे चरण की शुरुआत

इससे पहले के दो चरणों के ट्रायल सफल रहे हैं और अब तीसरे चरण का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है। अगर यह ट्रायल सफल रहता है, तो भारत को डेंगू की वैक्सीन मिल सकती है। यह वैक्सीन डेंगू के सभी सीरोटाइप (D1, D2, D3, D4) के खिलाफ काम करेगी।

डेंगू के बढ़ते मामलों पर लगाम की उम्मीद

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में दुनियाभर में डेंगू के 5.2 मिलियन केस सामने आए थे, जिनमें से बड़ी संख्या में मामले भारत में भी थे। मॉनसून के दौरान डेंगू के केस बढ़ते हैं और इसका कोई निश्चित इलाज या वैक्सीन उपलब्ध न होने की वजह से स्थिति गंभीर हो जाती है।

डेंगू के लक्षण और कैसे फैलता है?

डेंगू मच्छर के काटने से फैलता है, जो साफ पानी में पनपते हैं। डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, उल्टी और सूजी हुई ग्रंथियां शामिल हैं।

वैक्सीन कब तक होगी उपलब्ध?

दिल्ली के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अजय कुमार का कहना है कि फिलहाल फेज-3 का ट्रायल शुरू हुआ है। वैक्सीन तभी आएगी जब यह ट्रायल सफल रहेगा। सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि जिन लोगों को ट्रायल में टीका दिया गया है, उनके शरीर में डेंगू के खिलाफ कितनी प्रभावी एंटीबॉडी बनती हैं। अगर ट्रायल के सभी पैरामीटर पूरे होते हैं, तो जल्द ही यह वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है।

 

ये भी पढ़ें: कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस: 17 अगस्त से देशभर में 24 घंटे की डॉक्टरों की हड़ताल का ऐलान

ये भी पढ़ें: वॉरेन बफे का बड़ा दांव, अरबों का कैश जुटाया, क्या जल्द आ रही है बड़ी मंदी?