Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इसरो ने दिसंबर तक पहला गगनयान मिशन लॉन्च करने का रखा लक्ष्य

इसरो ने दिसंबर तक पहला गगनयान मिशन लॉन्च करने का रखा लक्ष्य

नई दिल्ली: इसरो ने दिसंबर तक महत्वाकांक्षी गगनयान परियोजना का पहला मिशन लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है.

ISRO Chairman
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2024 23:06:05 IST

नई दिल्ली: इसरो ने दिसंबर तक महत्वाकांक्षी गगनयान परियोजना का पहला मिशन लॉन्च करने का लक्ष्य रखा है. वहीं इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा कि वर्तमान में मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए कुछ रॉकेट हार्डवेयर “सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र” तक पहुंच गए हैं और विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, तिरुवनंतपुरम में चालक दल मॉड्यूल का एकीकरण चल रहा है.

इसरो के अध्यक्ष ने क्या कहा?

इसरो के अध्यक्ष ने कहा कि आज हम गगनयान के पहले मिशन G1 पर काम कर रहे हैं. आज की स्थिति यह है कि रॉकेट, S200 चरण, L1, C32 चरण सभी सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में हैं. उन्होंने कहा कि वीएसएससी त्रिवेन्द्रम में क्रू मॉड्यूल एकीकरण चल रहा है जबकि क्रू एस्केप हार्डवेयर भी तैयार है.

हमारा लक्ष्य दिसंबर तक

हमारा लक्ष्य दिसंबर तक गगनयान मिशन लॉन्च करने का है. तीसरी और अंतिम विकासात्मक उड़ान की सफलता इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) द्वारा सबसे छोटे वाहन का उपयोग करके वाणिज्यिक मिशन शुरू करने का मार्ग प्रशस्त करेगी.

40 करोड़ थे जब महासत्ता को हराया, आज तो 140 करोड़ हैं… लाल किले से पीएम मोदी