Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • वरुण-कृति के ‘मनमा इमोशन जागे’ पर स्टार्स के डबस्मैश की बाढ़

वरुण-कृति के ‘मनमा इमोशन जागे’ पर स्टार्स के डबस्मैश की बाढ़

शाहरुख खान और काजोल के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में दिखने जा रहे वरुण धवन और कृति शैनन के 'मनमा इमोशन जागे' गाना पर बॉलीवुड स्टार्स ने डबस्मैश की बाढ़ लगा दी है.

manma emotion jage
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2015 12:49:04 IST
मुंबई. शाहरुख खान और काजोल के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ में दिखने जा रहे वरुण धवन और कृति शैनन के ‘मनमा इमोशन जागे’ गाना पर बॉलीवुड स्टार्स ने डबस्मैश की बाढ़ लगा दी है.
 
सबसे पहले आयुष्मान खुराना ने वरुण के लिए डबस्मैश बनाकर डाला. फिर टाइगर श्रॉफ ने अपनी को-स्टार रह चुकीं कृति शैनन के लिए इसी गाने पर एक डबस्मैश बनाकर शानदार डांस किया.
 
आय़ुष्मान और टाइगर के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने कृति और वरुण दोनों के लिए एक डबस्मैशन बनाया जिसमें इमोशन वाले पोस्टर उनको अंत में कवर कर लेते हैं.
 
सुशांत के बाद हुमा कुरैशी ने भी एक डबस्मैश बनाया है जिसमें वो बैकड्रॉप में क्रिसमस ट्री और अपने जैकेट पर भी गौर फरमाने कह रही हैं.
 
 

Tags