Inkhabar

मेंढक पीके चला माउंटेन ड्यू , खतरनाक स्टंट हुआ वायरल

नई दिल्ली: फिल्म किक में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक डायलॉग बोला था, “मैं मौत को छूकर टक से वापस आ सकता हूं”। इस डायलॉग को किसी ने गंभीरता से लिया हो या नहीं, लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म किक एक मेंढक ने शायद देख लिया है. यह फिल्म देखने के बाद मेंढक मौत को छू […]

अजगर की सवारी करता मेंढक
inkhbar News
  • Last Updated: August 18, 2024 02:07:54 IST

नई दिल्ली: फिल्म किक में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक डायलॉग बोला था, “मैं मौत को छूकर टक से वापस आ सकता हूं”। इस डायलॉग को किसी ने गंभीरता से लिया हो या नहीं, लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म किक एक मेंढक ने शायद देख लिया है. यह फिल्म देखने के बाद मेंढक मौत को छू नहीं रहा है बल्कि मौत के ऊपर बैठा हुआ है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मेंढक ने वो कर दिखाया है जिसे करने में दूसरे मेंढकों को हजारों साल लग जाएंगे। हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अजगर की पीठ पर सवारी की

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक मेंढक मौत से खेलता हुआ नजर आ रहा है। अजगर हो या सांप, दोनों का पसंदीदा भोजन मेंढक ही होता है। वायरल हो रहे वीडियो में एक मेंढक अजगर की पीठ पर बैठकर उसकी सवारी करता हुआ नजर आ रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि अजगर भी मेंढक को अपनी पीठ पर बैठाकर आराम से जंगल की सवारी कराता नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे दोनों बेस्ट फ्रेंड हैं और साथ में जंगल में घूमने निकले हैं. अगर अजगर को इस बात का अंदाजा न हो कि मेंढक उसकी पीठ पर है, तो ये पल मेंढक का आखिरी पल हो सकता है.

 

सवारी को महत्व देता मेंढक

शौक बड़ी चीज है, मेंढक ने यह तो साबित कर दिया है. शौक के चलते इंसान ही नहीं बल्कि जानवर और कीड़े-मकौड़े भी अपनी जान जोखिम में डालने को तुले हुए हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेंढक बिना कोई हरकत किए आराम से अजगर की पीठ पर सवारी कर रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे मेंढक को पता है कि अगर वो हिला, तो मुसीबत में पड़ जाएगा. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

माउंटेन ड्यू पीके चला

वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि कई लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर वीडियो को लेकर फनी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा….ऐसा लगता है किसी ने मेंढक को माउंटेन ड्यू दे दिया है. दूसरे यूजर ने लिखा…जिंदगी नरक में है, मैं अजगर की सवारी करना चाहता हूं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा… आप अपने घर के अजगर होंगे, चलो एक चक्कर लगाते हैं।

 

यह भी पढ़ें:- Video: आगरा में ‘कच्छा चोर’ की दास्तान, स्कूटी पर आया, बनियान उड़ाया और रफूचक्कर हो गया!

ये भी पढ़ें: तालाब में नहाने गया था युवक, पैर फिसलने की वजह से हुई मौत, वीडियो देखकर दहल जाएंगे….

ये भी पढ़ें: इन जानवरों को पालने से हो जाएंगे मालामाल, तरक्की देखकर रह जाएंगे हैरान