Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बीजेपी ने ममता पर ली चुटकी, कहा रक्षाबंधन में बंगाल में बहनों की No रक्षा सिर्फ बंधन

बीजेपी ने ममता पर ली चुटकी, कहा रक्षाबंधन में बंगाल में बहनों की No रक्षा सिर्फ बंधन

बीजेपी ने ममता पर ली चुटकी, कहा रक्षाबंधन में बंगाल में बहनों की No रक्षा सिर्फ बंधन BJP took a dig at Mamta, said in Raksha Bandhan, there is no protection of sisters in Bengal, only Bandhan.

Mamta banrjee
inkhbar News
  • Last Updated: August 19, 2024 12:17:00 IST

नई दिल्ली : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दरिंदगी के बाद हुई निर्मम हत्या पर सियासी घमासान मचा हुआ है .बीजेपी ममता सरकार पर लगातार आरोप लगा रही है.बीजेपी ममता बनर्जी से उनके इस्तीफे की मांग कर रही है. इसी बीच रक्षाबंधन के त्यौहार को मौके पर बीजेपी ने ममता सरकार पर तीखा हमला किया है. बीजेपी ने बंगाल में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं.

बीजेपी ने लगाया आरोप

राखी के त्यौहार पर बीजेपी ने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि बंगाल में बहनों की No रक्षा सिर्फ बंधन. इसके अलावा बीजेपी ने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर रही है.भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कोलकाता रेप मर्डर मामले पर माता-पिता के बयान के बाद अगर ममता बनर्जी में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.क्योंकि माता-पिता के बयान से यह बात साफ हो गया है कि ममता बनर्जी की सरकार बेटियों को बचाने, बेटियों को न्याय दिलाने में कोई दिलचस्पी नहीं है.उनकी एक ही प्राथमिकता बलात्कारियों बचाओ, सबूत मिटाओ, सच बोलने वालों को दबाओ और सच को छुपाना है. ममता बनर्जी की सरकार कौन सा राज छुपाना चाहती है.जो कि घटना के पहले दिन से ही माता-पिता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. माता-पिता ने जो बातें बताई हैं उसके बाद क्या ममता बनर्जी को अपने पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए?.

ये भी पढ़े : इस्तीफा दो ममता बनर्जी! बंगाल CM ने रक्षाबंधन की दी बधाई तो भड़के लोगों ने क्या-क्या नहीं कह दिया