नई दिल्ली: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हमेशा सुर्खियों में बने ही रहते हैं. वहीं इस समय उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने लेटरल एंट्री पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ये लोग इसके बहाने से आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं. ये लोग संविधान पर चलकर काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि उसके खिलाफ काम कर रहे हैं.
tejasvi yadav
हम लोग शुरू दिन से ही बोलते हुए आ रहे है कि ये लोग आरक्षण विरोधी हैं. एससी-एसटी के विरोध हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के लोग किसी भी कीमत पर नहीं चाहते हैं कि एससी-एसटी समाज सचिवालय में बैठे, बल्कि ये चाहते हैं शौचालय में बैठे.