Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बदलापुर के स्कूल में 3-4 साल की लड़कियों के साथ ऐसा क्या हुआ… उबल पड़ा पूरा महाराष्ट्र!

बदलापुर के स्कूल में 3-4 साल की लड़कियों के साथ ऐसा क्या हुआ… उबल पड़ा पूरा महाराष्ट्र!

बदलापुर/मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित बदलापुर के एक स्कूल में 3 और 4 साल की दो बच्चियों से यौन-शोषण करने का मामला सामने आया है. इस केस के सामने आने के बाद ठाणे समेत पूरे राज्य में लोगों के बीच गुस्सा है. बदलापुर में तो गुस्साई भीड़ और पुलिस के बीच झ़़ड़प भी हुई […]

Badlapur School Rape
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2024 20:23:12 IST

बदलापुर/मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित बदलापुर के एक स्कूल में 3 और 4 साल की दो बच्चियों से यौन-शोषण करने का मामला सामने आया है. इस केस के सामने आने के बाद ठाणे समेत पूरे राज्य में लोगों के बीच गुस्सा है. बदलापुर में तो गुस्साई भीड़ और पुलिस के बीच झ़़ड़प भी हुई है. इस दौरान भीड़ ने पहले स्कूल में तोड़फोड़ भी की है. साथ ही बदलापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही को भी रोका गया.

पुलिस ने लाठीचार्ज से हटाई भीड़

स्कूल वाली घटना से गुस्साई भीड़ मंगलवार की सुबह रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर जमा हुई. इसके बाद लोकल ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया. फिर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसके बाद लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि घटना में कई लोग घायल हुए हैं.

16 अगस्त को बच्चियों से हुआ रेप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 साल के आरोपी ने 16 अगस्त को स्कूल के बाथरूम में 3 और 4 साल की दो बच्चियों का यौन-शोषण किया था. इसके बाद बच्चियों के पेरेंट्स ने 17 अगस्त को FIR दर्ज कराई. फिर पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रेप के आरोपी अक्षय शिंदे को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, सरकार ने मामले पर कार्रवाई करते हुए इलाके की महिला इंस्पेक्टर शुभदा शितोले का तबादला कर दिया है. साथ ही स्कूल प्रिंसिपल, क्लास टीचर और एक महिला कर्मचारी को भी निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-

बदलापुर में बवाल! दो बच्चियों के यौन शोषण के विरोध में लोगों का फूटा गुस्सा, ट्रेन बंद