Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शेख हसीना की तरह पश्चिम बंगाल में ममता का होगा तख्तापलट! भतीजे ने शुरू की तैयारी

शेख हसीना की तरह पश्चिम बंगाल में ममता का होगा तख्तापलट! भतीजे ने शुरू की तैयारी

कोलकाता/नई दिल्ली: बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्तापलट हुए 15 दिन बीत चुके हैं. इस बीच अब बांग्लादेश के पड़ोस में स्थित भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल में भी तख्तापलट की चर्चा है. सोशल मीडिया पर ऐसी सुगबुगाहट है कि हसीना की तरह ही पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार का भी तख्तापलट हो सकता […]

Sheikh Hasina-Mamata Banerjee-Abhishek Banerjee
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2024 22:16:23 IST

कोलकाता/नई दिल्ली: बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्तापलट हुए 15 दिन बीत चुके हैं. इस बीच अब बांग्लादेश के पड़ोस में स्थित भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल में भी तख्तापलट की चर्चा है. सोशल मीडिया पर ऐसी सुगबुगाहट है कि हसीना की तरह ही पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार का भी तख्तापलट हो सकता है. ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है.

अभिषेक ने दिए बगावत के संकेत

बता दें कि कोलाकाता रेप केस पर जब पूरे देश में हंगामा हुआ. सभी राजनीतिक दलों ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. इस दौरान ममता के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी पूरी तरह से चुप्पी साधे रहे. अभिषेक की इस चुप्पी के कई मतलब निकाले जा रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि अभिषेक अपनी बुआ ममता से नाराज चल रहे हैं. वह किसी भी वक्त कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

पुराने नेताओं से परेशान हैं अभिषेक

सियासी गलियारों की चर्चाओं की मानें तो अभिषेक बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के पुराने नेताओं से परेशान हैं. वह चाहते हैं कि टीएमसी में युवा नेताओं को आगे बढ़ाया जाए, लेकिन ममता का भरोसा अभी पुराने नेताओं पर है. लोकसभा चुनाव के वक्त भी ममता और अभिषेक के बीच तकरार सामने आई थी. उस वक्त भी बताया गया कि अभिषेक की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से नहीं बन रही है. इस दौरान काफी दिनों तक अभिषेक टीएमसी की बैठकों से दूर नजर आए. हालांकि चुनावी नतीजे के बाद वह फिर से पार्टी में सक्रिय हो गए.

यह भी पढ़ें-

कोलकाता रेप केस: CBI जांच में अगर ये सच सामने आया… तो समझो पश्चिम बंगाल से ममता राज खत्म!