Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोलकाता में हुई घटना के खिलाफ पत्नी और बेटी के संग विरोध प्रदर्शन करेंगे सौरव गांगुली

कोलकाता में हुई घटना के खिलाफ पत्नी और बेटी के संग विरोध प्रदर्शन करेंगे सौरव गांगुली

कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बलात्कार और हत्या की घटना के खिलाफ पूरे देश में गुस्से की लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं इस घिनौने अपराध के दोषियों को सख्त सजा देने की लगातार मांग की जा रही हैं. इस कारण पूरे देश में […]

कोलकाता में विरोध प्रदर्शन करेंगे सौरव गांगुली
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2024 23:02:57 IST

कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई बलात्कार और हत्या की घटना के खिलाफ पूरे देश में गुस्से की लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं इस घिनौने अपराध के दोषियों को सख्त सजा देने की लगातार मांग की जा रही हैं. इस कारण पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। कोलकाता में डॉक्टर और आम नागरिक सड़कों पर उतरकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं, साथ ही सरकार के खिलाफ भी प्रदर्शन हो रहे हैं। इस मुद्दे पर कई सेलिब्रिटीज़ भी सोशल मीडिया पर न्याय और इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. इसके बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बनने जा हैं। बता दें, सौरव गांगुली अपनी पत्नी डोना और बेटी के साथ बुधवार, 21 अगस्त को कोलकाता में एक विरोध मार्च में हिस्सा लेने वाले हैं।

विरोध प्रदर्शन kolkata protest

विरोध मार्च का आयोजन

सौरव गांगुली ने हाल ही में मीडिया से बातचीत दौरान, इस घटना को बेहद दुखद और जघन्य करार देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि गांगुली ने यह भी कहा था कि एक घटना के आधार पर प्रदेश या देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाना गलत होगा। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनको काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं बुधवार को होने वाले इस प्रदर्शन का आयोजन सौरव की पत्नी डोना गांगुली और उनकी डांस एकेडमी दीक्षा मंजरी द्वारा किया जा रहा है। डोना ने बताया कि उनकी एकेडमी की छात्राएं इस घटना के खिलाफ आवाज उठाना चाहती थीं, इसलिए इस विरोध मार्च का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शन कोलकाता में बुधवार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें सौरव गांगुली अपनी बेटी के साथ शामिल होंगे।

Saurav Ganguly

खुलकर विरोध प्रदर्शन

घटना पर गांगुली ने जब अपने बयान को लेकर सफाई दी तो उनके अनुसार रिपोर्ट में उसे गलत तरीके से दिखाया गया. आगे उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में बताया गया कि वह इस पूरे प्रकरण से नाखुश हैं. इसी कारण उन्होंने खुलकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। इससे पहले सौरव गांगुली ने सोमवार, 19 अगस्त को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपनी प्रोफाइल पिक्चर हटाकर उसकी जगह काले रंग की तस्वीर लगाकर विरोध जताया था।

यह भी पढ़ें: शेख हसीना की तरह पश्चिम बंगाल में ममता का होगा तख्तापलट! भतीजे ने शुरू की तैयारी