Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kolkata Rape Murder: कौन हैं बीजेपी के ‘दादा’, पश्चिम बंगाल में आज से शुरू करेंगे 5 दिन का प्रदर्शन

Kolkata Rape Murder: कौन हैं बीजेपी के ‘दादा’, पश्चिम बंगाल में आज से शुरू करेंगे 5 दिन का प्रदर्शन

नई दिल्ली: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई आज से 5 दिनों तक धरना देगी। यह धरना श्यामबाजार मेट्रो स्टेशन के पास होगा। मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस प्रदर्शन की इजाजत दे दी। कोर्ट ने निर्देश दिया कि बुधवार […]

BJP 5 days Protest in West Bengal
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2024 08:05:07 IST

नई दिल्ली: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के खिलाफ भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई आज से 5 दिनों तक धरना देगी। यह धरना श्यामबाजार मेट्रो स्टेशन के पास होगा। मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस प्रदर्शन की इजाजत दे दी।

कोर्ट ने निर्देश दिया कि बुधवार से रविवार तक भाजपा द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक ही होगा, जिसमें 300 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होने चाहिए। यह जगह आरजी कर अस्पताल से करीब आधा किलोमीटर दूर है। आपको बता दें इस प्रदर्शन में बीजेपी के ‘दादा’ भी शामिल होंगे।

कौन हैं दादा?

दरअसल, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली को दादा कहा जाता है। वह बुधवार (21 अगस्त) को कोलकाता की घटना के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे और पीड़िता के लिए न्याय की मांग करेंगे। पूर्व खिलाड़ी आज दोपहर कोलकाता के मैदान में गोष्ठपाल की प्रतिमा के नीचे विरोध प्रदर्शन करेंगे। बुधवार शाम को सौरव की पत्नी डोना डांस स्कूल की दीक्षा मंजूरी द्वारा जुलूस निकाला जाएगा।

ममता सरकार को लगी फटकार

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या मामले के खिलाफ देशभर के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाता और केंद्रीय सुरक्षा कानून लागू नहीं हो जाता, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। कोलकाता रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी सुनवाई की है और इस दौरान ममता सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।