Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बदलापुर में बच्चियों के साथ यौन शोषण पर फूटा रितेश देशमुख का गुस्सा,बोले- इन राक्षस को सबसे कठोर सजा …

बदलापुर में बच्चियों के साथ यौन शोषण पर फूटा रितेश देशमुख का गुस्सा,बोले- इन राक्षस को सबसे कठोर सजा …

बदलापुर में बच्चियों के साथ यौन शोषण पर फूटा रितेश देशमुख का गुस्सा,बोले- इन राक्षस को सबसे कठोर सजा ..Ritesh Deshmukh got angry over the sexual exploitation of girls in Badlapur, said - this monster should be given the harshest punishment.

ritesh deshmukh
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2024 12:48:47 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. वह देश के हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं.इस बार रितेश देशमुख का गुस्सा बदलापुर में हुई घटना पर फूटा है.महाराष्ट्र के बदलापुर में दो 4 साल की बच्चियों के साथ स्कूल में यौन शोषण किया गया है.जिसके बाद से सभी जगह हंगामा हो रहा है.हर धटना पर हर कोई अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है.गुनहगारों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग कर रहे है.अब इस घटना पर रितेश देशमुख का भी रिएक्शन सामने आया है.

रितेश देशमुख ने क्या कहा

रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा एक पेरेंट के तौर पर में पूरी तरह से निराश दुखी और गुस्से से भरा हूं. दो छोटी बच्चियों के साथ कैसे कोई घिनौना काम कर सकता है.

ये कानून लाना चाहिए वापस

रितेश ने आगे लिखा स्कूलों को बच्चों के लिए उतना ही सुरक्षित जगह मानते है जितना घर.इस राक्षसों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए.छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने समय में दोषियों को वह सजा दिया था जिसके वह हकदार थे.हमें उन कानूनों को वापस लागू करने की आवश्यकता है.रितेश का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.इस पोस्ट पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं.