Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र में विपक्ष के गठबंधन को तोड़ेगी बीजेपी! शरद पवार को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

महाराष्ट्र में विपक्ष के गठबंधन को तोड़ेगी बीजेपी! शरद पवार को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

मुंबई: महाराष्ट्र में इस साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद राज्य का विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) उत्सासित है. वहीं, सत्ताधारी गठबंधन महायुति पलटवार की तैयारी में है. इस बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने एमवीए […]

Rahul Gandhi-Uddhav Thackeray-Sharad Pawar-PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2024 21:57:58 IST

मुंबई: महाराष्ट्र में इस साल के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद राज्य का विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) उत्सासित है. वहीं, सत्ताधारी गठबंधन महायुति पलटवार की तैयारी में है. इस बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने एमवीए में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SCP) के प्रमुख शरद पवार को जेड प्लस सिक्योरिटी देने का फैसला किया है.

पवार पर है खतरे की आशंका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) से शरद पवार को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है. अब 83 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री को सीआरपीएफ के 55 सशस्त्र जवान सुरक्षा देंगे. बताया जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसियों ने शरद पवार की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया था, जिसमें उन पर खतरे की आशंका जताई गई. इसके बाद अब उन्हें जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है.

MVA तोड़ना चाहती है बीजेपी?

बता दें कि शरद पवार की सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी शरद पवार पर डोले डाल रही है. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव से पहले शरद के भतीजे अजित पवार एनसीपी को तोड़कर एनडीए में शामिल हो गए थे. हालांकि लोकसभा चुनाव में उन्हें शरद जितनी सफलता नहीं मिली. आम चुनाव में शरद की एनसीपी ने 8 सीटें जीती. वहीं अजित की एनसीपी को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली. इसके बाद अब चर्चा है कि बीजेपी विधानसभा चुनाव से पहले अजित और शरद को साथ लाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी-अमित शाह तुरंत बांग्लादेश जाएं…. उद्धव ठाकरे ने क्यों की ऐसी मांग?