Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • रायगढ़ में 7 युवकों ने महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, गांव में दहशत का माहौल

रायगढ़ में 7 युवकों ने महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, गांव में दहशत का माहौल

रायपुर: देश में कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले के बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप की घटना से आक्रोश फैल गया है। बता दें, यह घटना 19 अगस्त को रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के एक गांव में सामने आई है. इसके बाद […]

gang rape in raigarh
inkhbar News
  • Last Updated: August 22, 2024 05:16:46 IST

रायपुर: देश में कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले के बाद छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप की घटना से आक्रोश फैल गया है। बता दें, यह घटना 19 अगस्त को रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के एक गांव में सामने आई है. इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में छह आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जबकि एक नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

एफआईआर दर्ज

रायगढ़ के एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि पीड़िता रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के बाद मेला देखने जा रही थी. इस दौरान कुछ लोगों ने उसे रोका और पास के तालाब के किनारे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया गया है कि आरोपियों की उम्र 18 से 21 वर्ष के बीच है और वे लगभग पांच घंटे तक महिला के साथ दुष्कर्म करते रहे। इस घटना की जानकारी एक स्थानीय युवक ने दी है। वहीं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर 7 आरोपियों के खिलाफ आरोपियों दर्ज की और उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 194(24) और 70(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा पीड़िता का मेडिकल चेकअप भी किया गया ही और उसकी स्थिति सामान्य है।

Raigarh News: सामूहिक दुष्कर्म

पेट्रोलिंग को बढ़ाना चाहिए

स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस घटना को लेकर नाराज हैं। उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और त्योहार के समय पेट्रोलिंग को बढ़ाना चाहिए। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह घटना बेहद गंभीर और शर्मनाक है और वे पुलिस से मांग कर रहे हैं कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

नाबालिग सहित कुल सात आरोपी

ग्रामवासियों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी जमीन पर ऐसी घटनाएं पहले कभी नहीं हुई थीं। उन्होंने महुआ शराब की बिक्री पर भी चिंता जताई, जो इस प्रकार की घटनाओं का कारण बन रही है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं: राहुल चौहान (उम्र 19 वर्ष ), मोनू साहु (उम्र 23 वर्ष), राहुल खड़िया (उम्र 19 वर्ष), उत्तम मिर्धा (उम्र 20 वर्ष ), नरेंद्र सिदार (उम्र 23 वर्ष ), और बबलू देहरिया (उम्र 19 वर्ष ) . वहीं इसके अलावा एक नाबालिक युवक.

यह भी पढ़ें: भारत बंद के दौरान उपद्रवियों ने स्कूल बस में की आग लगाने कोशिश, बाल-बाल बचे बच्चे