नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते है.अक्षय कई बायोपिक फिल्मों में काम कर चुके हैं.इसके अलावा एक्शन और कॉमेडी में भी उनकी पकड़ है.अक्षय कुमार किसी भी तरह की एक्टिंग करते है.अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन 2018 में आई थी. जिसकी शूटिंग के दौरान अक्षय ने कुछ ऐसा किया था .जिसके बारे में उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया तब हर कोई हैरान रह गया था. पैडमैन की शूटिंग के दौरान अक्षय पिंक पैंटी और सैनेटरी पैड्स पहनते थे.
अक्षय कुमार ने फिल्म पैडमैन के प्रमोशन के दौरान बताया था कि वह सैनेटरी पैड्स पहनते थे. क्योंकि उन्हें इस बारे में कोई आइडिया नहीं था. अक्षय ने कहा मुझे नहीं पता कि सैनेटरी नैपकिन असुविधाजनक होता है या नहीं, लेकिन सैनेटरी पैड्स ऐसी चीज़ है जो एक पुरुष के तौर पर कोई पहना नहीं चाहेगा.
आर बाल्की ने बोला कि अक्षय कुमार ने इसे बहुत खूबसूरत एहसास बताया कहा कि शायद मैं जीवन में फिर इसे दुबारा कभी नहीं करूंगा लेकिन मैं एक एक्टर के तौर पर इसे एक बार करना चाहता था.
काम की बात करें तो अक्षय कुमार का करियर अभी कुछ खास नहीं चल रहा है. उनकी कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो चुकी हैं. 15 अगस्त के अवसर पर उनकी फिल्म खेल खेल में रिलीज हुई है ये भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई.
ये भी पढ़े :रामायण में भगवान राम की रोल के लिए ‘रणबीर कपूर’ को क्यों चुना गया? डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया खुलासा