Inkhabar

हिजाब पहनी महिला बनी कबीर सिंह, लोग बोल-‘बेख़याली में भी……

नई दिल्ली: इन दिनों लोगों को रील बनाने का इतना शौक है कि लोग शराब और सिगरेट पीने लगे हैं. लोगों के स्मोकिंग और ड्रिंकिंग की रील भी वायरल होती रहती हैं. लेकिन इन दिनों महिलाओं के वीडियो भी वायरल होने लगे हैं, जिसमें वो लेडी कबीर सिंह बनी नजर आ रही हैं.एक मुस्लिम महिला […]

हिजाब पहनी महिला बनी कबीर सिंह, लोग बोल-'बेख़याली में भी......
inkhbar News
  • Last Updated: August 22, 2024 21:59:27 IST

नई दिल्ली: इन दिनों लोगों को रील बनाने का इतना शौक है कि लोग शराब और सिगरेट पीने लगे हैं. लोगों के स्मोकिंग और ड्रिंकिंग की रील भी वायरल होती रहती हैं. लेकिन इन दिनों महिलाओं के वीडियो भी वायरल होने लगे हैं, जिसमें वो लेडी कबीर सिंह बनी नजर आ रही हैं.एक मुस्लिम महिला का ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला ने हिजाब पहना हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Masira_ali (@vlog_masira.ali)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको एक महिला नजर आएगी, जिसने हिजाब पहना हुआ है. इसमें महिला एक चाय की दुकान पर रुकती है और चाय पीने के बाद कप को स्टाइल में फेंकती है और फिर सिगरेट पीती नजर आती है. इस दौरान उसने बेहद स्टाइलिश तरीके से धुआं भी उड़ाया है. इसके बाद वो कबीर सिंह स्टाइल में बाइक पर बैठती है और फिर बाइक लेकर निकल जाती है.

यूजर्स ने कहा

ऐसे में उस महिला का ये अंदाज देखकर आप उसके दीवाने हो जाएंगे. कबीर सिंह स्टाइल में बाइक चलाती दिखी मुस्लिम महिला इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई यूजर्स के रिएक्शन भी देखने को मिले हैं. महिला ने अपना कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है, जिस पर किसी तरह का कोई कमेंट नहीं आया है. वीडियो के कैप्शन में महिला ने लिखा है “जब ट्रेंड आएगा, तब हम लेकर आएंगे…कुछ अलग अंदाज में” इस वीडियो में महिला ने अपना बेबाक अंदाज दिखाया है, जहां वो बाइक चलाती नजर आ रही हैं.

 

 

यह भी पढ़ें :- शख्स ने बनाया आम का मोमोज, यूजर्स बोले भाई मौज कर दी !

यह भी पढ़ें :- अंडरवियर पहनने से बेटी हुई प्रेग्नेंट, कंपनी ने पूछा ‘ये कैसे?’