Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • कुत्ते के काटने के बाद एक युवक बना ‘कुत्ता’ और खाने लगा कच्चा मांस

कुत्ते के काटने के बाद एक युवक बना ‘कुत्ता’ और खाने लगा कच्चा मांस

कुत्ते के काटने के बाद एक युवक बना 'कुत्ता' और खाने लगा कच्चा मांस After being bitten by a dog, a young man became a 'dog' and started eating raw meat.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2024 11:53:06 IST

भोपाल: मध्यप्रदेश के सागर में एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कुत्ते ने एक युवक को काट लिया, एक सप्ताह बाद युवक ने इंसानों को काटना शुरू कर दिया. अब तक युवक 4 से 5 लोगों को काट चुका है. अब इस युवक की वजह से सब्जी मंडी इलाके में आने वाले लोग या कारोबार करने वाले व्यापारी दहशत में हैं. कुत्ते के काटने के बाद युवक ने कच्चा मांस खाना शुरू कर दिया है.

मानसिक स्थिति हुई खराब

अजीबो-गरीब हरकत करने वाले युवक को कारोबारी ने उसके परिजनों को भी सौंप दिया है, लेकिन वह फिर वापस आ गया है. व्यापारियों ने सुरक्षा के तौर पर उसे रेबीज का इंजेक्शन लगवाया और इलाज भी कराया. उसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ. हालांकि डॉक्टर का कहना है कि रेबीज एक इंसान से दूसरे इंसान में नहीं फैलता है, लेकिन हो सकता है कि वह अपनी मानसिक स्थिति के कारण ऐसा व्यवहार कर रहा हो. रेबीज़ एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है. इसलिए लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. यदि सोनू को 10 से 12 दिन तक कुत्ते ने काटा हो तो उसे रेबीज नहीं होगा.

जानवरों का कच्चा मांस खाने लगा

सब्जी व्यापारी मोहम्मद राशिद ने बताया कि सोनू को कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बाद से वह किसी जानवर का कच्चा मांस खाने लगा है. हम सभी व्यवसायियों ने इसका इलाज भी कराया. दो इंजेक्शन भी लगाए गए, लेकिन सोनू ने आगे इलाज नहीं करवाया. मुझे भी काटने की कोशिश की. खुदरा सब्जी विक्रेता नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि वह प्याज खरीदने बाजार गये थे. वहां पर सोनू नाम का एक सफाई कर्मचारी है. अचानक वह आया और मुझे काट लिया. लोगों ने बताया कि सोनू को कुत्ते ने काट लिया है. इसके बाद मैंने अस्पताल जाकर अपना इलाज कराया और डॉक्टर से एक इंजेक्शन लिया.

इलाके में दहशत

सोनू को कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बाद उसने कच्चा मांस खाना शुरू कर दिया और व्यापारियों ने उसे इंजेक्शन और इलाज दिया. इसके बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ. वह जब भी शराब पीता है तो बहुत खतरनाक हो जाता है. वह बाजार आ रहे लोगों को धक्का दे देता है और कुछ लोगों को काट भी लेता है.

Also read….

कम बजट में बनी और करोड़ों की कमाई करने वाली धनुष की ‘रायन’ ओटीटी पर रिलीज, जानें- कब और कहां देखें?

उर्फी जावेद की ‘फॉलो कर लो यार’ सीरीज ने सेलेब दुनिया को किया बेनकाब