Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जस्टिन बीबर बने ‘बेबी बॉय’ के पापा, कपल ने बेटे की पहली तस्वीर शेयर कर बताया नाम

जस्टिन बीबर बने ‘बेबी बॉय’ के पापा, कपल ने बेटे की पहली तस्वीर शेयर कर बताया नाम

जस्टिन बीबर बने 'बेबी बॉय' के पापा, कपल ने बेटे की पहली तस्वीर शेयर कर बताया नाम Justin Bieber becomes father of 'baby boy', couple shares first picture of son and reveals name

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 24, 2024 10:40:01 IST

नई दिल्ली: जस्टिन बीबर और हैली बीबर के घर खुशियों ने दस्तक दी है। इसके साथ ही ये कपल माता-पिता बन गए हैं। इस जोड़े ने एक बच्चे का स्वागत किया है. शनिवार सुबह यानि आज (24 अगस्त ) जस्टिन बीबर और हैली बीबर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खुशखबरी दी कि वे माता-पिता बन गए हैं. अब इस कपल को तमाम सेलेब्स और फैंस बधाइयां दे रहे हैं, फोटो शेयर करने के साथ ही कपल ने अपने बेबी बॉय का नाम भी बताया है.

कपल ने बताया बेबी का नाम

जस्टिन बीबर और हैली बीबर बेबी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नवजात लाडले के पैरों की तस्वीर शेयर कर अपने माता-पिता बनने की घोषणा की. इसके साथ ही कपल ने कैप्शन में लिखा, “घर में स्वागत है.” इसके साथ ही जस्टिन और हैली ने अपने बेटे का नाम भी रिवील किया है. उन्होंने एक पोस्ट के कैप्शन में अपने लाडले का नाम ‘जैक ब्लूज़ बीबर’ बताया है. फोटो देखकर ऐसा लग रहा है कि हैली ने अपने न्यू बोर्न बेबी का पैर पकड़ रखा है. दोनों ने इस साल मई में एक रोमांटिक वीडियो के जरिए घोषणा की थी कि वे अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)

जस्टिन-हैली की शादी कब हुई?

हैली की मुलाकात जस्टिन बीबर से साल 2006 में हुई थी. उस दौरान जस्टिन सेलेना गोमेज को डेट कर रहे थे. सेलेना से ब्रेकअप के बाद जस्टिन ने हैली को डेट करना शुरू कर दिया. उन्होंने 2016 में फिर से डेटिंग शुरू कर दी. दो साल बाद, 2018 में, हैली और जस्टिन ने न्यूयॉर्क में साइक्रे कोर्टहाउस शादी में शादी कर ली. एक साल बाद, उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में दोबारा शादी कर ली.

Also read…

बहाल होगी ओल्ड पेंशन! पीएम मोदी आज करेंगे पदाधिकारियों संग बड़ी बैठक

न सोच बदली- न लोग, हर दिन 86 से ज्यादा रेप, जानें कौन सा राज्य है सबसे असुरक्षित