Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश का दर्दनाक हादसा, दो लोग गंभीर रूप से घायल

पुणे में हेलीकॉप्टर क्रैश का दर्दनाक हादसा, दो लोग गंभीर रूप से घायल

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे से एक गंभीर हादसे की घटना सामने आई है, जहां एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बता दें, यह हादसा पुणे के पौड़ी इलाके में हुआ है. वहीं हादसे की घटना का कारण सामने आया है कि ग्लोबल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा […]

Pune Helicopter Crash
inkhbar News
  • Last Updated: August 24, 2024 16:53:21 IST

मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे से एक गंभीर हादसे की घटना सामने आई है, जहां एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बता दें, यह हादसा पुणे के पौड़ी इलाके में हुआ है. वहीं हादसे की घटना का कारण सामने आया है कि ग्लोबल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे, जिनमें पायलट कैप्टन आनंद, धीर भाटिया, अमरदीप सिंह और एस पी राम शामिल थे। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

जुहू से हैदराबाद

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कैप्टन आनंद को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाने में मदद की। हादसे के समय पुणे जिले में मौसम भी खराब था और इलाके में लगातार बारिश हो रही थी, इस वजह से स्थिति और भी गंभीर हो गई। जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर मुंबई के जुहू से उड़ान भरकर हैदराबाद जाने वाला था। हालांकि, दोपहर के समय तकनीकी खराबी के कारण यह पुणे में ही क्रैश हो गया। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मॉडल नंबर AW 139 बताया जा रहा है।

पुणे में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर।- India TV Hindi

इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हेलीकॉप्टर दुर्घटना के चलते क्षेत्र में तनाव का माहौल है और प्रशासन इस घटना को लेकर सतर्कता बरत रहा है।

यह भी पढ़ें: मुफ्ती ने किए बड़े चुनावी वादे, सिलेंडर लेकर 200 यूनिट बिजली तक मुफ्त