Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जुमे की नमाज में दिक्कत… दुर्गा पूजा का पंडाल मत लगाना, इतना मारेंगे की नस्ल याद करेगी

जुमे की नमाज में दिक्कत… दुर्गा पूजा का पंडाल मत लगाना, इतना मारेंगे की नस्ल याद करेगी

नई दिल्ली: इस समय सोशल मीडिया पर एक यूपी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके जरिए लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने और उकसाने की पूरी कोशिश की जा रही है. वीडियो में आप देख सकते है कि एक युवक लोगों को धमकी भी दे रहा है सड़क पर दुर्गा पूजा का पंडाल मत लगाना. […]

Friday Namaz Problem... Don't set up a Durga Puja pandal, you will kill so much that the race will remember.
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2024 12:14:35 IST

नई दिल्ली: इस समय सोशल मीडिया पर एक यूपी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके जरिए लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने और उकसाने की पूरी कोशिश की जा रही है. वीडियो में आप देख सकते है कि एक युवक लोगों को धमकी भी दे रहा है सड़क पर दुर्गा पूजा का पंडाल मत लगाना. अगर लगाओगे तो बहुत मारूंगा.

 

वीडियो पुराना है

 

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने यूपी पुलिस से मदद मांगी और इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है. वहीं पुलिस का कहना है कि यह मामला बेहद पुराना है, लेकिन आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

 

मामला जौनपुर का है

 

यह जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह जौनपुर का है. इस वीडियो में एक युवक कह रहा है कि हे आदित्यनाथ योगी, मेरी बात को ध्यान से सुनना तुम तो हो सीएम. मैं ये कहता हूं मेरी बातों को खूब ध्यान से सुनना, तुम रोड पर नमाज अदा नहीं करने देते हो. इतना मेरी गर्ज नहीं है कि रोड पर नमाज पढ़ें, मस्जिद भर जाती है तभी हम लोग रोड पर नमाज अदा करते हैं.

 

दिक्कत होती है

 

यह युवक आगे कहता है कि जैसे तुमने कहा कि रोड पर नमाज मत अदा करना, दिक्कत होती है मुझको, वैसे ही तुम जब दुर्गा पूजा आएगा, तो उस  दिन रोड पर दुर्गा पूजा मत लगवाना, हमको दिक्कत होती है. ये बात को ध्यान से सुन लेना, नहीं तो हम लोग रोड पर लगाने वाले को इतना मार-मारेंगे कि आने वाली नस्लें भी याद रखेगी. ये इतना शेयर करना कि यह अंधभक्तों तक पहुंच जाए और योगी के पास यह बात पहुंच जाए.

 

पहचान नहीं हो पाई है

 

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने इस पर कहा है कि ‘सन्दर्भित प्रकरण पूर्व का है, जिसके सम्बन्ध में थाना बदलापुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है. वहीं अभी तक इस युवक की पहचान नहीं हो पाई है कि आखिर वह कौन है और कहां का रहने वाला है. हालांकि पुलिस के बातों से यह साफ है कि यह मामला यूपी के जौनपुर का ही है.

 

 

ये भी पढ़ें: हिजबुल्ला ने इजराइल पर दागे 200 रॉकेट, हमले हुए नाकामयाब, यहूदी देश पर भी ड्रोन वार