Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिजनौर में टला बड़ा रेल हादसा, धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस दो हिस्सो में बंटी

बिजनौर में टला बड़ा रेल हादसा, धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस दो हिस्सो में बंटी

लखनऊ: भारत में आए दिन हमें कोई न कोई ट्रेन हादसा सुनने को मिलता है। आज फिर यूपी के बिजनौर जिले में धनबाद जा रही एक यात्री ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन से अलग हो गई। ऐसा होने से बोगियां पीछे रह गई। मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने मीडिया […]

Kissan Express Splits in Two Parts
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2024 14:04:55 IST

लखनऊ: भारत में आए दिन हमें कोई न कोई ट्रेन हादसा सुनने को मिलता है। आज फिर यूपी के बिजनौर जिले में धनबाद जा रही एक यात्री ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन से अलग हो गई। ऐसा होने से बोगियां पीछे रह गई। मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने मीडिया को जानकारी दी कि घटना सुबह 4 बजे की है। कुछ तकनीकी समस्या के कारण धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस की कुछ बोगियां इंजन और अन्य बोगियों से अलग हो गई। ट्रेन को स्योहारा रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। इस घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।

कैसे हुई घटना ?

रेलवे अधिकारियों ने मामले के संबंध में जानकारी दी यह घटना तब हुई जब दो स्लीपर बोगियों के बीच ‘कपलिंग’ (बोगियों को एक-दूसरे से जोड़ने वाला उपकरण) अलग हो गया। कपलिंग को ठीक किया जा चुका है। ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी है। इंजन 13 बोगियों को लेकर 4 किलोमीटर आगे निकल गई। इंजन 13 बोगियों को लेकर 4 किलोमीटर आगे निकल गया जबकि 8 डिब्बे पीछे छूट गए। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय ट्रेन की स्पीड 80 से 90 किलोमीटर थी। आनन-फानन में इसकी सूचना रेलवे विभाग को दी गई जिसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

अभ्यर्थियों के लिए की गई व्यवस्था

स्थानीय पुलिस और रेलवे प्रशासन ने ट्रेन में यात्रा कर रहे उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के 200 से अधिक अभ्यर्थियों के लिए तुरंत खास व्यवस्था की। इन अभ्यर्थियों के लिए तीन बसों की व्यवस्था की गई ताकि उनकी परीक्षा ना छूटे। अभ्यर्थियों को उनके संबंधित परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया।