Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका-दक्षिण कोरिया के खिलाफ नॉर्थ कोरिया ने उठाया बड़ा कदम, ड्रोन से उड़ा दिया टैंक

अमेरिका-दक्षिण कोरिया के खिलाफ नॉर्थ कोरिया ने उठाया बड़ा कदम, ड्रोन से उड़ा दिया टैंक

नॉर्थ कोरिया अपनी सैन्य ताकत को लगातार बढ़ा रहा है। हाल ही में उसने कई मिसाइलों की टेस्टिंग की थी, जिससे अमेरिका और दक्षिण कोरिया

North Korea Vs America and South Korea
inkhbar News
  • Last Updated: August 26, 2024 17:50:21 IST

नई दिल्ली: नॉर्थ कोरिया अपनी सैन्य ताकत को लगातार बढ़ा रहा है। हाल ही में उसने कई मिसाइलों की टेस्टिंग की थी, जिससे अमेरिका और दक्षिण कोरिया नाराज हो गए थे। अब तानाशाह किम जोंग उन ने एक आत्मघाती ड्रोन विकसित किया है, जिसकी टेस्टिंग भी उन्होंने खुद देखी। नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया KCNA ने इसकी तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें किम जोंग उन खुद टेस्टिंग के दौरान मौजूद हैं।

कैसा है ये आत्मघाती ड्रोन

यह ड्रोन एक एक्स-शेप वाला सफेद ड्रोन है जो टैंक जैसे टारगेट से टकराकर उसे नष्ट कर देता है। इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि यह लक्ष्य पर हमला करने के बाद खुद भी नष्ट हो जाता है। ऐसे ड्रोन विस्फोटक ले जाते हैं और दुश्मन के ठिकानों को बर्बाद कर सकते हैं, चाहे वह जमीन हो या समुद्र।

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ तैयारियां

यह ड्रोन परीक्षण ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेना एक संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रही हैं। यह अभ्यास गुरुवार तक चलेगा। किम जोंग उन का अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ तनाव पुराना है और वह अपनी सेना को और ताकतवर बनाने के लिए लगातार नई तकनीकों पर काम कर रहे हैं।

किम जोंग का बयान

किम जोंग ने कहा कि आधुनिक युद्ध में ड्रोन का महत्व तेजी से बढ़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए, हमें अपनी सेना को अत्याधुनिक ड्रोन से लैस करना होगा ताकि किसी भी स्थिति में हम दुश्मन को जवाब दे सकें। पिछले दिनों भी दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा था, जब नॉर्थ कोरिया ने बैलून में कचरा भरकर दक्षिण कोरिया की तरफ भेजा था। ऐसे हालात में, किम जोंग अपनी सेना को मजबूत करने और नए हथियारों से लैस करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें: टेलीग्राम पर खतरे के बादल, जबरन वसूली और जुआ जैसे मामलों में जांच, भारत में हो सकता है बैन

ये भी पढ़ें:सेबी ने विजय शेखर शर्मा को भेजा नोटिस, धड़ाम से गिरा पेटीएम का स्टॉक