Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘स्त्री 2’ 409 करोड़ के पार, ‘सालार’ और ‘2.O’ को पछाड़ने के बाद अब किसका नंबर?

‘स्त्री 2’ 409 करोड़ के पार, ‘सालार’ और ‘2.O’ को पछाड़ने के बाद अब किसका नंबर?

मुंबई: हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा जारी है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म ने अपने प्रदर्शन के 12वें दिन भी जबरदस्त कारोबार किया है। फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन बीत चुके हैं, लेकिन दर्शकों का प्यार अभी भी इस फिल्म के लिए बरकरार है। बता दें, फिल्म […]

Stree 2
inkhbar News
  • Last Updated: August 26, 2024 19:28:15 IST

मुंबई: हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा जारी है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म ने अपने प्रदर्शन के 12वें दिन भी जबरदस्त कारोबार किया है। फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन बीत चुके हैं, लेकिन दर्शकों का प्यार अभी भी इस फिल्म के लिए बरकरार है। बता दें, फिल्म ‘स्त्री 2’ ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री’ 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सालार’

मैडॉक फिल्म्स के अनुसार, ‘स्त्री 2’ ने अपने 11 दिनों में कुल 402 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। वहीं 12वें दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को 7.06 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही, ‘स्त्री 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 409.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इस बीच फिल्म की जबरदस्त कमाई ने प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सालार’ और 2018 में रिलीज हुई ‘2.O’ को भी पीछे छोड़ दिया है। ‘सालार’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 406.45 करोड़ रुपए, जबकि ‘2.O’ ने 407.05 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। अब ‘स्त्री 2’ प्रभास की एक और हिट फिल्म ‘बाहुबली- द बिगनिंग’ को पछाड़ने के करीब है, जिसने 2015 में भारत में कुल 421 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Stree 2 beates Salaar

600 करोड़ रुपए

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ‘स्त्री 2’ न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी शानदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 560 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और जल्द ही फिल्म 600 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है। फिल्म के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने इसे साल की सबसे बड़ी सफल फिल्मों की लिस्ट में शुमार कर दिया है।

यह भी पढ़ें: हेमा मालिन से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, इन सेलेब्स ने फैंस को दी कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं