Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मोदी जी ने जेल में डालना चाहा…. 14 साल तक बीजेपी का गाया गुणगान, राहुल से मांगी माफी

मोदी जी ने जेल में डालना चाहा…. 14 साल तक बीजेपी का गाया गुणगान, राहुल से मांगी माफी

नई दिल्ली: हमारे देश में कई तरह की पार्टी है. वहीं हर पार्टी का चुनाव चिह्न भी अलग-अलग है, लेकिन इनमें से दो पार्टी प्रमुख है. जी हां…. एक बीजेपी और दूसरी कांग्रेस. कई लोग कांग्रेस पार्टी को पसंद करते है, तो कोई बीजेपी पार्टी को. हर किसी की अपनी-अपनी पसंद है. वहीं इस समय […]

Modi ji wanted to put him in jail sang praises of BJP for 14 years apologized to Rahul
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2024 07:48:15 IST

नई दिल्ली: हमारे देश में कई तरह की पार्टी है. वहीं हर पार्टी का चुनाव चिह्न भी अलग-अलग है, लेकिन इनमें से दो पार्टी प्रमुख है. जी हां…. एक बीजेपी और दूसरी कांग्रेस. कई लोग कांग्रेस पार्टी को पसंद करते है, तो कोई बीजेपी पार्टी को. हर किसी की अपनी-अपनी पसंद है. वहीं इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बीजेपी की बुराई करते हुए नजर आ रहा है.

 

बीजेपी का भक्त था

 

बता दें कि वैसे तो जो बीजेपी के चाहने वाले होते हैं, वो बीजेपी की तारीफ करते हैं, लेकिन इस शख्स की कहानी थोड़ा  हट के है. यह शख्स पहले पीएम मोदी का बहुत बड़ा भक्त हुआ करता था. इसी दौरान कुछ ऐसा होता है, जो ये बीजेपी का बुराई करने लगता है.

 

 

मैंने गीत गाया था

 

वीडियो में आप देख सकते है कि शख्स कह रहा है कि जिस राहुल गांधी के खिलाफ मैंने गीत गाया, उन्होंने मुझे कुछ नहीं कहा, तो मेरी आत्मा ने बोला कि नहीं यू आर रॉंग, मैं गलत हूं. जो गलत आदमी होता है, उसका काम होता है कि सामने वाले इंसान से माफी मांगे. वहीं इतना कहने के बाद वो कहता है कि अंधा था अंधभक्ति में ठोकर मैंने खाई, मुझे माफ करना राहुल मेरे भाई.

 

केस दर्ज नहीं किया

 

14 साल जिस के खिलाफ मैं बोलता रहा अपशब्द का इस्तेमाल करता रहा, जो मेरा कुछ भी बिगाड़ा न हो, उसने मुझे आज तक कुछ नहीं कहा. यहां तक कि केस भी दर्ज नहीं कराया. जिनके लिए मैंने गीत गाया 14 साल तक भाजपा और योगी–मोदी के लिए देश भर में प्रचार किया, उन्हीं लोगों ने आज मुझे जेल में डालने का प्रयास किया.

 

ये भी पढ़ें: रक्षक ही बना भक्षक… रेप करके नहीं कबूला था गुनाह, फिर पॉलीग्राफ टेस्ट में उगला सच