Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम मोदी के अनावरण के बाद क्यों गिरी छत्रपति शिवाजी की मूर्ति? कुदरत को क्या दिखाना था… 

पीएम मोदी के अनावरण के बाद क्यों गिरी छत्रपति शिवाजी की मूर्ति? कुदरत को क्या दिखाना था… 

नई दिल्ली: आपको याद दिला दें कि पिछले साल महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा का अनावरण किया था. 35 फुट ऊंची ये प्रतिमा 26 अगस्त के दिन ढह गई. हालांकि इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने राज्य सरकार की आलोचना की और आरोप लगया कि […]

Chhatrapati Shivaji's statue Why did fall after Modi ji unveiling, What did nature have to show
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2024 10:57:34 IST

नई दिल्ली: आपको याद दिला दें कि पिछले साल महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा का अनावरण किया था. 35 फुट ऊंची ये प्रतिमा 26 अगस्त के दिन ढह गई. हालांकि इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने राज्य सरकार की आलोचना की और आरोप लगया कि सरकार ने काम की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया.

 

सियासी बवाल शुरू

 

बता दें कि इसे लेकर अब सियासी बवाल शुरू हो चुका है. शिवसेना ने सीएम एकनाथ शिंदे की सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि उस समय लोकसभा चुनाव था, इसलिए जल्दबाजी में मूर्ति का अनावरण किया गया था, ताकि लोगों के वोट मिल सकें.

 

 

 

शिंदे ने क्या कहा?

 

वहीं इस मामले को लेकर सीएम शिंदे ने कहा कि जो घटना घटी, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र के पूज्य देवता माने जाते हैं. हालांकि यह प्रतिमा नौसेना द्वारा बनाई गई थी. वहीं करीब 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी, जिस वजह से यह गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई.

 

प्रतिमा क्यों गिरी

 

उन्होंने आगे बताया कि पीडब्ल्यूडी और नौसेना अधिकारी प्रतिमा आखिर क्यों गिरी, इसके लिए वो जांच करेंगे. घटना के बारे में जैसे ही मुझे खबर मिली, वैसे ही मैंने लोक निर्माण मंत्री रविंद्र चव्हाण को घटनास्थल पर भेजा. हम यह पता लगाएंगे कि आखिर यह घटना कैसे हुई है और महाराष्ट्र के आराध्य छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को उसी स्थान पर दोबारा से बनाया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें: गाय की पूंछ मिली मंदिर के बाहर, हिंदू संगठनों में आक्रोश, पुलिस पर भी किया पथराव