Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ऐसा हो जाएगा कंगना ने सपने में नहीं सोचा होगा! किसान आंदोलन विवाद पर नड्डा ने ले लिया बड़ा फैसला

ऐसा हो जाएगा कंगना ने सपने में नहीं सोचा होगा! किसान आंदोलन विवाद पर नड्डा ने ले लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली: किसान आंदोलन पर बयान देकर बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत बुरी फंस गई हैं. बीजेपी ने उनके बयान से खुद को अलग कर लिया है. इसके साथ ही पार्टी ने कंगना को वॉर्निंग देते हुए कहा है कि उन्हें नीतिगत मुद्दों पर बोलने की इजाजत नहीं है. वे (कंगना) पार्टी की […]

Kangana Ranaut-JP Nadda
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2024 19:25:30 IST

नई दिल्ली: किसान आंदोलन पर बयान देकर बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत बुरी फंस गई हैं. बीजेपी ने उनके बयान से खुद को अलग कर लिया है. इसके साथ ही पार्टी ने कंगना को वॉर्निंग देते हुए कहा है कि उन्हें नीतिगत मुद्दों पर बोलने की इजाजत नहीं है. वे (कंगना) पार्टी की ओर से कोई भी बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले में अब बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कंगना को दिल्ली स्थित अपने आवास पर तलब किया है. बताया जा रहा है कि कंगना जल्द ही अपनी सफाई पेश करने नड्डा के पास जाएंगी.

बीजेपी ने दी हिदायत

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कंगना को हिदायत दी कि वे ऐसे मुद्दों पर आगे कोई बयान न दें. इसके साथ ही बीजेपी ने कंगना को कहा है कि वे सबका साथ, सबा विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांतों पर चलें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना अगर ऐसे बयान देना बंद नहीं करती हैं तो पार्टी उनके ऊपर एक्शन भी ले सकती है. मालूम हो कि कंगना हमेशा से विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बोलती आई हैं. उनके बयानों पर अक्सर हंगामा खड़ा होता है और वे विपक्षी दलों के निशाने पर आ जाती हैं.

कंगना ने क्या कहा था?

बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत ने एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. किसान आंदोलन के दौरान रेप और हत्याएं हो रही थीं. अगर हमारी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कमजोर रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश जैसा बना दिया जाता. वो तो भला हो सरकार ने किसान बिल को वापस ले लिया नहीं तो ये उपद्रवी कुछ भी कर सकते थे.

यह भी पढ़ें-

कंगना रनौत के बयान पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा, कहा बीजेपी नेता देश के सामने कान पकड़ कर माफी मांगें

Tags