Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बंगाल में आज भी रहेगा बवाल, ममता के खिलाफ बीजेपी ने किया 12 घंटे बंद का ऐलान

बंगाल में आज भी रहेगा बवाल, ममता के खिलाफ बीजेपी ने किया 12 घंटे बंद का ऐलान

कोलकाता/नई दिल्ली। आरजी कर हॉस्पिटल एवं कॉलेज में लेडी ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप मर्डर मामले में लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। बीजेपी ने आज यानी बुधवार, 28 अगस्त को 12 घंटे पश्चिम बंगाल बंद करने का ऐलान किया है। दरअसल मंगलवार, 27 अगस्त को रेप-मर्डर मामले को लेकर छात्रों ने […]

Nabanna March
inkhbar News
  • Last Updated: August 28, 2024 07:27:10 IST

कोलकाता/नई दिल्ली। आरजी कर हॉस्पिटल एवं कॉलेज में लेडी ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप मर्डर मामले में लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। बीजेपी ने आज यानी बुधवार, 28 अगस्त को 12 घंटे पश्चिम बंगाल बंद करने का ऐलान किया है। दरअसल मंगलवार, 27 अगस्त को रेप-मर्डर मामले को लेकर छात्रों ने नबान्न भवन तक मार्च का प्रयास किया। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई। पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज एवं पानी की बौछारें कर दी। आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इसी के खिलाफ बीजेपी ने 12 घंटे का बंद बुलाया है।

इन वजहों से बंगाल बंद का बुलावा

बीजेपी ने बंगाल बंद का ऐलान दो वजहों से किया है। पहली वजह है मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई का विरोध करना और दूसरी वजह है सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग। मंगलवार को हुए प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी सीएम के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। उनका आरोप है कि लेडी ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप मर्डर मामले में उचित कार्रवाई नहीं हो रही है।

क्या है नबन्ना?

मालूम हो कि हावड़ा में स्थित एक बिल्डिंग का नाम नबन्ना है। बंगाल में प्रदेश के सचिवालय की बिल्डिंग को नबन्ना भवन कहते हैं। छात्र इसका घेराव करना चाहते हैं, जिसे लेकर सचिवालय की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई।14 मंजिला इमारत में पश्चिम बंगाल सरकार का ऑफिस है। यह नीले और सफ़ेद रंग की है। बताया जाता है कि इसके ऊपरी मंजिल पर सीएम ममता बनर्जी की ऑफिस है। 13वीं मंजिल पर गृह सचिव का कार्यालय है। 2013 में ममता बनर्जी ने अपना ऑफिस यहां शिफ्ट किया था। इससे पहले बंगाल के सीएम का ऑफिस राइटर्स बिल्डिंग था।