Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सड़क के गड्ढों पर यमराज ने खेला ओलंपिक, भूतों ने दिखाई लॉन्ग जंप की अजब कलाबाजी

सड़क के गड्ढों पर यमराज ने खेला ओलंपिक, भूतों ने दिखाई लॉन्ग जंप की अजब कलाबाजी

कई बार समस्याएं हमारे सामने होती हैं, लेकिन प्रशासन का ध्यान नहीं जाता। ऐसे में लोग अपनी शिकायतें अलग-अलग तरीकों से उठाते हैं,

Karnataka Yamaraj Bhoot Viral Video
inkhbar News
  • Last Updated: August 28, 2024 20:12:02 IST

नई दिल्ली: कई बार समस्याएं हमारे सामने होती हैं, लेकिन प्रशासन का ध्यान नहीं जाता। ऐसे में लोग अपनी शिकायतें अलग-अलग तरीकों से उठाते हैं, पर कर्नाटक के आदि उडुपी के लोगों ने तो प्रशासन को जगाने का बिल्कुल अनोखा तरीका अपनाया। यहां लोगों ने सड़क के गड्ढों के विरोध में ऐसा प्रदर्शन किया कि वीडियो वायरल हो गया। आइए जानते हैं इस मजेदार वीडियो के बारे में।

यमराज और चित्रगुप्त की मजेदार जुगलबंदी

इस वायरल वीडियो में एक शख्स यमराज के अवतार में है और दूसरे ने चित्रगुप्त का रूप धारण किया है। उनके साथ कुछ भूत भी हैं, जिन्होंने डरावने कपड़े और मेकअप कर रखा है। ये सब सड़क पर पहुंचकर गड्ढों के ऊपर से लॉन्ग जंप करते नजर आ रहे हैं। यमराज और चित्रगुप्त मजे से लंबाई नाप रहे हैं। ये प्रदर्शन मजाकिया होते हुए भी गड्ढों की समस्या को सामने लाने का अनोखा तरीका है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @poojary2024 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है, “यमराज जी आदि उडुपी में सड़क की हालत की जांच कर रहे हैं।” वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है और इसे 60 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

यूजर्स के रिएक्शन्स

वीडियो पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “समस्या को हाइलाइट करने का अनोखा तरीका है।” दूसरे ने लिखा, “सरकार को अब जवाब देना चाहिए!” तीसरे ने तंज कसते हुए कहा, “जिले का मंत्री क्या कर रहा है?” किसी ने लिखा, “अब तो हालात देख ही सकते हैं।”

मजेदार अंदाज में गंभीर मुद्दा उठाया

ये वीडियो मजाकिया होते हुए भी एक गंभीर मुद्दे को उजागर करता है। सड़क के गड्ढे कई बार हादसों की वजह बन जाते हैं, लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं देता। ये प्रदर्शन इसी ओर इशारा करता है कि सड़कों की हालत सुधारने की जरूरत है, वरना ‘यमराज ओलंपिक’ ऐसे ही चलते रहेंगे!

 

ये भी पढ़ें: रिलायंस और डिज्नी का 8.5 बिलियन डॉलर का महा मर्जर, नीता अंबानी बनीं एंटरटेनमेंट की क्वीन!

ये भी पढ़ें: एस्केलेटर पर पहली बार चढ़ी महिलाएं पर डर के मारे कर बैठी कुछ ऐसा…