Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उद्धव के साथ तो गजब खेल गई कांग्रेस, काम निकला तो अब दूध की मक्खी की तरह फेंक रही!

उद्धव के साथ तो गजब खेल गई कांग्रेस, काम निकला तो अब दूध की मक्खी की तरह फेंक रही!

मुंबई: महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन-महाविकास आघाड़ी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बताया जा रहा है कि सीट बंटवारे को लेकर उद्धव गुट और कांग्रेस आमने-सामने हैं. इस बीच खबर आई है कि कांग्रेस ने एक आंतरिक सर्वे करवाया है. इस सर्वे में कांग्रेस को 80 से 85 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. […]

Uddhav Thackeray-Rahul Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2024 20:28:39 IST

मुंबई: महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन-महाविकास आघाड़ी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बताया जा रहा है कि सीट बंटवारे को लेकर उद्धव गुट और कांग्रेस आमने-सामने हैं. इस बीच खबर आई है कि कांग्रेस ने एक आंतरिक सर्वे करवाया है. इस सर्वे में कांग्रेस को 80 से 85 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. वहीं, शरद पवार वाली एनसीपी को 50-60 और उद्धव की शिवसेना को 30 से 35 सीटें मिल रही हैं.

कांग्रेस को नहीं है उद्धव की जरूरत?

चर्चा है कि इस सर्वे के जरिए कांग्रेस ने उद्धव गुट को संदेश देने की कोशिश की है कि उनके बिना भी विपक्ष सरकार बना सकता है. कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी को बहुमत के बराबर सीटें मिलती हुईं दिखाई गई हैं सर्वे में. जिसके बाद अब उद्धव की शिवसेना के नेता कांग्रेस पर भड़के हुए हैं. उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में काम निकालने के बाद अब कांग्रेस ऐसा खेल कर रही है.

तो क्या उद्धव गठबंधन से बाहर होंगे?

महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में तो यहां तक चर्चा है कि अगर सीट बंटवारे पर बात नहीं बनती है तो उद्धव गुट अपना अलग रास्ता अख्तियार कर सकता है. हालांकि अभी भी तीनों दलों के बीच बैठकों का दौर जारी है. बताया जा रहा है कि उद्धव गुट मुंबई में 20 से 22 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता है, लेकिन कांग्रेस उसे इतनी सीटें देने के लिए राजी नही है.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र में चल रहा गजब खेला, इस नेता की वजह से शिंदे, फडणवीस, उद्धव-शरद सब परेशान!