Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पतंजलि के दिव्य दंत मंजन में नॉन वेज मैटिरियल, iTV के सर्वे में भड़के लोग, बोले बैन लगे

पतंजलि के दिव्य दंत मंजन में नॉन वेज मैटिरियल, iTV के सर्वे में भड़के लोग, बोले बैन लगे

नई दिल्ली: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के प्रोडक्ट दिव्य दंत मंजन में नॉनवेज मैटिरियल होने का दावा किया गया है. इसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है.

Non veg ingredients in Divya toothpaste
inkhbar News
  • Last Updated: August 31, 2024 20:47:37 IST

नई दिल्ली: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के प्रोडक्ट दिव्य दंत मंजन में नॉनवेज मैटिरियल होने का दावा किया गया है. इसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार, पतंजलि, बाबा रामदेव और अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस याचिका में कहा गया है कि दिव्य दंत मंजन को शाकाहारी उत्पाद बताकर बाजार में बेचा जा रहा है, जबकि उसमें मछली का कुछ अंश शामिल हैं. यह याचिका एडवोकेट यतिन शर्मा की तरफ से लगाई गई है. इसमें कहा गया है कि कंपनी अपने ‘दिव्य दंत मंजन’ में कटलफिश नाम का मांसाहारी पदार्थ इस्तेमाल करती है. इसी बीच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए थे.

Q. सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी के बावजूद पतंजलि पर भ्रामक जानकारी देने के आरोप लग रहे हैं, क्या एक्शन होना चाहिए?

प्रोडक्ट पर बैन लगे- 29.00%
पतंजलि पर जुर्माना लगे- 13.00%
रामदेव-बालकृष्ण पर क़ानूनी एक्शन- 15.00%
सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले- 30.00%
कह नहीं सकते- 13.00%

Q. पतंजलि के दिव्य दंत मंजन में नॉन वेज मैटिरियल इस्तेमाल होने का दावा किया गया है, इस पर आपकी राय

दिव्य दंत मंजन की जांच हो-73.00%
दिव्य दंत मंजन पर बैन लगे- 9.00%
रेड लेबल यानी नॉनवेज मार्क लगे-2.00%
पतंजलि पर भारी जुर्माना लगे- 7.00%
इनमें से सभी- 7.00%
कह नहीं सकते- 2.00%

Q. क्या पतंजलि के मुनाफे के लिए स्वामी रामदेव अपनी इमेज का ग़लत इस्तेमाल कर रहे हैं?

हाँ- 60.00%
नहीं- 34.00%
कह नहीं सकते- 6.00%

Q. पतंजलि की ओर से बार-बार मनमानी के पीछे बड़ी वजह आप क्या मानते हैं?

रामदेव का रसूख- 7.00%
सरकार से कनेक्शन- 34.00%
अफ़सरों से साँठगाँठ- 5.00%
रिश्वतख़ोरी और भ्रष्टाचार- 21.00%
इनमें से सभी- 16.00%
कह नहीं सकते- 17.00%

Also read…

कंगना और फिल्म के एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, इमरजेंसी रिलीज से पहले हंगामा