Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ED की रेड, संजय सिंह बोले- सास को कैंसर है…

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर ED की रेड, संजय सिंह बोले- सास को कैंसर है…

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बाद अब ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान के ऊपर Ed (प्रवर्तन निदेशालय ) का शिकंजा कस गया है। आज यानी सोमवार सुबह ईडी अमानतुल्लाह खान के घर रेड करने पहुंची। ओखला विधायक ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। संजय सिंह ने भी रेड का […]

ED Raid on Amanatullah Khan
inkhbar News
  • Last Updated: September 2, 2024 08:18:30 IST

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बाद अब ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान के ऊपर Ed (प्रवर्तन निदेशालय ) का शिकंजा कस गया है। आज यानी सोमवार सुबह ईडी अमानतुल्लाह खान के घर रेड करने पहुंची। ओखला विधायक ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। संजय सिंह ने भी रेड का एक वीडियो शेयर कर लिखा कि यह मोदी सरकार की तनाशाही है।

अमानतुल्लाह खान ने एक्स पर लिखा, ”ईडी के लोग अभी मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंचे हैं।” कुछ देर बाद संजय सिंह ने छापेमारी का वीडियो शेयर करते हुए कहा, ”ईडी की बेरहमी देखिए,अमानतुल्लाह खान सबसे पहले ईडी की जांच में शामिल हुए। उनसे आगे के लिए और वक्त मांगा। उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है।” घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गए। अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी जारी है।”

 

 

मेरी सास का ऑपरेशन हो रहा है- अमानतुल्लाह खान

संजय सिंह द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ईडी के अधिकारी अमानतुल्लाह के घर के दरवाजे पर खड़े नजर आ रहे हैं। घर में एक बुजुर्ग महिला भी बिस्तर पर लेटी हुई है। वीडियो में एक महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ”उन्होंने अब सहयोग नहीं किया है, हमेशा करता है।” इस बीच, अमानतुल्लाह कहते हैं, “मैंने आपको लिखा था कि मुझे चार हफ्ते का समय चाहिए। मेरी सास का ऑपरेशन हो रहा है। उनका ऑपरेशन तीन दिन पहले हुआ है और आप मुझे गिरफ्तार करने आए गए।”

ये भी पढ़े-योगी के बुल्डोजर से रोने लगे अखिलेश- डिंपल, क्या है गांधी चबूतरा और सपा का कनेक्शन?

सरेआम हुई IPS संतोष रस्तोगी की बेटी की हत्या, हॉस्टल में अकेले रहती थी छात्रा