Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • फंस गए चिराग पासवान… कंगना से मुलाकात के बाद किया ऐसा काम, मोबाइल पर चला गया मैसेज!

फंस गए चिराग पासवान… कंगना से मुलाकात के बाद किया ऐसा काम, मोबाइल पर चला गया मैसेज!

पटना: आज के समय में चिराग पासवान का नाम कौन नहीं जानता? खासकर लड़कियां तो उनकी दीवानी हैं. इस बीच चिराग पासवान को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसमें वह ओवर स्पीड में गाड़ी चला रहे हैं. वहीं टोल प्लाजा पर उनकी गाड़ी का ऑटोमेटिक चालान कट गया, जिसके बाद परिवहन विभाग […]

Chirag Paswan got trapped... did this after meeting Kangana, message went on mobile!
inkhbar News
  • Last Updated: September 2, 2024 10:52:26 IST

पटना: आज के समय में चिराग पासवान का नाम कौन नहीं जानता? खासकर लड़कियां तो उनकी दीवानी हैं. इस बीच चिराग पासवान को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसमें वह ओवर स्पीड में गाड़ी चला रहे हैं. वहीं टोल प्लाजा पर उनकी गाड़ी का ऑटोमेटिक चालान कट गया, जिसके बाद परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया.

 

चालान कट गया

 

हालांकि, आरटीओ की ओर से कहा गया कि अगर गाड़ी के दस्तावेजों में किसी भी तरह की कमी पाई गई या गाड़ी ओवरस्पीड है तो उसका चालान अपने आप कट जाएगा. वहीं चिराग पासवान ने कहा है कि जुर्माना भरेंगे. दरअसल, बिहार में परिवहन विभाग ने ट्रैफिक नियमों और जुर्माने को लागू करने के लिए ऑटोमैटिक ई-डिटेक्शन सिस्टम शुरू किया है, जिसमें अगर कोई ट्रैफिक नियम तोड़ेगा तो उसका चालान अपने आप कट जाएगा और 18 अगस्त से यह नया ई-चालान सिस्टम लागू हो जाएगा. . यह शुरू किया जा चुका है.

 

चालान भेजा जाता है

 

इस नए सिस्टम में बिहार के कई राष्ट्रीय राजमार्गों पर कैमरे लगाए गए हैं, जो वहां से गुजरने वाले वाहनों के नंबर प्लेट की तस्वीर के आधार पर सीधे वाहन मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल पर गाड़ी की फिटनेस, प्रदूषण आदि की जानकारी भेज देंगे. बीमा विफल हो जाता है या तेज़ गति से गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है. नंबर पर चालान भेजता है.

 

मोबइल पर जाता है

 

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि यह ई-डिटेक्शन सिस्टम है. अब सरकार ने फैसला लिया है कि इसे टोल प्लाजा पर लगा दिया गया है. इसमें ऑटोमैटिक चालान कट जाता है. गाड़ी ठीक से चलनी चाहिए, गाड़ी के कागजात ठीक होने चाहिए, सीट बेल्ट लगा होना चाहिए, यह अपने आप काम करता है। इसमें वाहन नंबर अंकित होता है और चालान वाहन मालिक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है.

ये भी पढे़ं: संभल जाओ रेपिस्ट… डॉक्टर ने तैयार की एंटी-रेप डिवाइस, लगाते ही चीख निकल जाएगी!